Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप क्रिकेट : श्रीलंका ने अफगानिस्तान से चुकाया हिसाब, सुपर 4 के पहले मैच में 4 विकेट से विजयी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

शारजाह, 3 सितम्बर। पांच बार के पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने शनिवार को यहां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर 4 के पहले मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और उद्घाटन मुकाबले में अफगानिस्तान से मिली पराजय का हिसाब चुकता कर लिया। इसके साथ ही प्रतियोगिता के वर्तमान संस्करण में अफगानिस्तान का अजेय क्रम भी टूट गया, जिसने ग्रुप बी के दोनों मैच जीतकर सुपर 4 की अर्हता पाई है।

श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य अफगानिस्तान ने विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के तूफानी अर्धशतक (84 रन 45 गेंद, छह छक्के, चार चौके) और इब्राहिम जादरान (40 रन, 38 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 64 गेंदों पर निभी 93 रनों की साझेदारी की मदद से छह विकेट पर 175 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में श्रीलंका ने ओपनरों द्वारा रखी गई ठोस बुनियाद के बाद 19.1 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन बना लिए। इसके साथ ही श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई पारी की ठोस शुरुआत रही, जब पथुम निसांका (35 रन, 28 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व कुसल मेंडिस (36 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के बीच 39 गेंदों पर 62 रनों की भागीदारी हो गई। इसके बाद दानुष्का गुणतिलके (33 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके), भानुका राजपक्षे (31 रन, 14 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व वानिंदु हसरंगा डीसिल्वा (नाबाद 16 रन, नौ गेंद, तीन चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को मंजिल दिला दी। मुजीब-उर-रहमान व नवीन-उल-हक ने आपस में चार विकेट बांटे।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व अफगानी पारी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहमतुल्लाह व इब्राहिम ने भले ही दूसरे विकेट के लिए ठोस साझेदारी की। लेकिन 16वें ओवर में रहमतुल्लाह के 139 के योग पर लौटने के बाद अन्य बल्लेबाज स्लॉग ओवर में तेज हाथ नहीं दिखा सके। यही वजह थी कि अंतिम 27 गेंदों पर 36 रन ही जुड़ सके, जिनमें कप्तान मोहम्मद नबी के तेज 17 रन (10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी शामिल थे।

भारत व पाकिस्तान आज 8 दिनों में दूसरी बार भिड़ेंगे

इस बीच रविवार को भारत व पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज टक्कर होगी। टूर्नामेंट के स्वरूप का यह परिणाम है तो दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों की आठ दिनों में दूसरी मुलाकात हो रही है। लीग चरण में भारत ने अंतिम ओवर में पांच विकेट की रोमांचक जीत हासिल की थी।

Exit mobile version