Site icon hindi.revoi.in

श्रीलंका ने पाया एक दिनी क्रिकेट विश्व कप का टिकट, क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत

Social Share

हरारे, 2 जुलाई। श्रीलंका ने रविवार को यहां एक दिनी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले के सुपर सिक्स चरण में जिम्बाब्वे पर नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की और इसके साथ ही भारत में इसी वर्ष प्रस्तावित आगामी विश्व कप के मुख्य दौर की अर्हता हासिल कर ली।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर खेले गए मैच में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवरों में 165 रन ही बना सकी। इसके जवाब में श्रीलंका ने 33.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल किया।

महीष की मारक गेंदबाजी के बाद पथुम निसांका का मैच जिताऊ नाबाद शतक

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ महीष तीक्षणा (4-25), डिलशान मधुक्षणा (3-15) और उनके साथी श्रीलंकाई गेंदबाजों के समक्ष जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ सीन विलियम्स (56 रन, 57 गेंद, एक छक्का, छह चौके) 50 के ऊपर जा सके थे। दूसरे सर्वोच्च स्कोरर सिकंदर रजा (31 रन, 51 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) रहे।

जवाबी काररवाई में ओपनर पथुम निसांका ने नाबाद शतकीय प्रहार (101 रन, 102 गेंद, 14 चौके) ने दल की आसान जीत सुनिश्चित की। उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने (30) के साथ पहले विकेट पर 103 रनों की साझेदारी की। फिर कुसल मेंडिस (नाबाद 25) संग अटूट 66 रनों की साझेदारी से टीम को मंजिल दिलाई।

स्कोर कार्ड

क्वालीफाइंग इवेंट में श्रीलंकाई टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। हालांकि दो बार का पूर्व विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज शनिवार को स्कॉटलैंड के हाथों परास्त होने के साथ ही 48 वर्षों में पहली बार मुख्य दौर का टिकट पाने से वंचित हो गया था। वहीं जिम्बाब्वे के पास अब भी मुख्य दौर में क्वालीफाई करने का मौका है।

क्वालीफाइंग इवेंट में श्रीलंकाई टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। हालांकि दो बार का पूर्व विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज शनिवार को स्कॉटलैंड के हाथों परास्त होने के साथ ही 48 वर्षों में पहली बार मुख्य दौर का टिकट पाने से वंचित हो गया था। वहीं जिम्बाब्वे के पास अब भी मुख्य दौर में क्वालीफाई करने का मौका है।

सुपर सिक्स अंक तालिका

सुपर सिक्स चरण में जिम्बाब्वे के चार मैचों में छह अंक हैं और श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद टीम का नेट रन रेट (0.030) काफी अच्छा नहीं है और श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद अब उसके लिए विश्व कप में जगह बनाने की राह आसान नहीं होगी। वहीं दौड़ में शामिल एक अन्य दल स्कॉटलैंड से उसे अंतिम मैच खेलना है। उस मैच की विजेता टीम मुख्य दौर का टिकट पाएगी। क्वालीफायर से दो टीमें मुख्य दौर में पहुंचेंगी, जहां पहले ही आठ टीमें हैं। मेजबान भारत सहित कुल 10 टीमों बीच वनडे विश्व कप का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवम्बर तक देश के 10 शहरों में होना है।

Exit mobile version