Site icon Revoi.in

टी20 विश्व कप : असालंका बने श्रीलंकाई जीत के हीरो, बांग्लादेश पांच विकेट से परास्त

Social Share

शारजाह, 24 अक्टूबर। पूर्व चैंपियन श्रीलंका को चरिथ असालंका (नाबाद 80 रन, 49 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) के आक्रामक अर्धशतकीय प्रहार का सहारा मिला और उसने टी20 क्रिकेट विश्व कप में रविवार को सुपर12 के मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए।

प्रारंभिक दौर पार कर सुपर12 में पहुंचीं दो एशियाई टीमों के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप एक के रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य बांग्लादेश ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 171 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवरों में पांच विकेट पर 172 रन बना लिए।

असालंका और भानुका के बीच 86 रनों की निर्णायक भागीदारी

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के समक्ष श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुसाल परेरा (1) पहले ही ओवर में नसुम अहमद (2-29) के शिकार हो गए। हालांकि पाथुम निसांका (24 रन, 21 गेंद, एक छक्का, एक चौका) का साथ देने आए असालंका ने खूंटा गांड़ दिया। दोनों के बीच 69 रनों की भागीदारी आ गई।

हालांकि यहां आठ रनों के भीतर निसांका सहित तीन बल्लेबाज निकल गए (4-79)। लेकिन नए बल्लेबाज भानुका राजपक्षा (53 रन, 31 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ने नाजुक मौके पर असालंका के साथ 86 रनों की निर्णायक साझेदारी कर दी। राजपक्षा 19वें ओवर में आउट हुए तो श्रीलंका को जीत के लिए 10 गेंदों पर सात रनों की दरकार थी। ‘मैन ऑफ द मैच’ असालंका ने चौके के साथ दल की जीत पर अंतिम मुहर लगाई।

नईम व मिशफिकुर के अर्धशतकों से 170 के पार पहुंचा था बांग्लादेश

इसके पहले ओपनर मोहम्मद नईम (62 रन, 52 गेंद, छह चौके) और मुशफिकुर रहीम (नाबाद 57 रन, 37 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से बांग्लादेश 170 के पार पहुंच गया था। मो. नईम को सामने वाले छोर से लिटन दास (16) और शाकिब अल हसन (10) से ज्यादा सहयोग नहीं मिला और 56 रनों के भीतर दोनों लौट गए।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड

फिलहाल मुशफिकुर और नईम ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 73 रनों की साझेदारी से टीम को गति पकड़ा दी। बिनुरा फर्नांडो ने 17वें ओवर में अपनी पहली गेंद पर नईम का रिटर्न कैच लपका (4-129)। इसके बाद बांग्लादेश ने अंतिम 23 गेंदों पर 42 रन जोड़े।

वेस्टइंडीज का शर्मनाक समर्पण, इंग्लैंड ग्रुप एक में शीर्षस्थ

इसके साथ ही सुपर12 के ग्रुप एक में सभी छह टीमों का एक-एक मैच हो गया। इसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बराबर दो-दो अंक हैं, लेकिन इंग्लैंड सर्वाधिक नेट रन रेट लेकर सबसे आगे है और ऑस्ट्रेलिया से आगे दूसरे स्थान पर श्रीलंका है। अंग्रेजों को यह नेट रन रेट मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत के बाद मिली, जो दुबई में खेले गए शनिवार को शर्मनाक समर्पण कर बैठा था।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड 

कैरेबियाई टीम 14.2 ओवरों में 55 रनों पर ही बिखर गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने 8.2 ओवरों में ही चार विकेट खोकर 56 रन बना लिए थे और 70 गेंदों के शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल की थी। शनिवार को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से मात दी थी।