Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : SRH ने लगाई कीर्तिमानों की झड़ी, सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा, मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार

Social Share

हैदराबाद, 27 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के समक्ष बुधवार की रात बल्लेबाजों के तूफानी अंदाज के बीच कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17 वर्षों के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल था।

ट्रेविस हेड व अभिषेक के तूफान के बाद क्लासेन-मार्करम की अटूट शतकीय भागीदारी

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड (62 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’अभिषेक शर्मा (63 रन, 23 गेंद, सात छक्के, तीन चौके) ने रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक जड़े और दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 23 गेंदों पर 68 रन कूट दिए तो फिर हेनरिक क्लासेन (नाबाद 80 रन, 34 गेंद, सात छक्के, चार चौके) व एडेन मार्करम (नाबाद 42 रन, 28 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए सिर्फ 55 गेंदों पर अटूट 116 रनों की साझेदारी आ गई।

नतीजा यह हुआ कि पैट कमिंस की टीम ने तीन विकेट पर ही 277 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर दिया। आईपीएल इतिहास में किसी टीम का पिछला सर्वोच्च स्कोर आरसीबी के नाम था, जिसने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 263 रन बनाए थे।

स्कोर कार्ड

जवाबी काररवाई में मुंबई के लिए तिलक वर्मा (64 रन, 34 गेंद, छह छक्के, दो चौके) व टिम डेविड (नाबाद 42 रन, तीन छक्के, दो चौके) की अगुआई में अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। लेकिन लक्ष्य ज्यादा ही बड़ा था और पंड्या एंड कम्पनी पांच विकेट पर 246 रनों तक पहुंच सकी।

तिलक वर्मा व नमन धीर के बीच 37 गेंदों पर 84 रनों की भागीदारी

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान ओपनरद्वय रोहित शर्मा (26 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व ईशान किशन (34 रन, 13 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के बीच सिर्फ 20 गेंदों पर आई 56 रनों की भागीदारी हुई तो तिलक वर्मा व नमन धीर (30 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 84 रन ठोके। फिलहाल उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए।

मैच के दौरान बने कीर्तिमानों पर एक नजर

आज का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।