Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : SRH ने तोड़ा सर्वोच्च स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड, रनों की बरसात में RCB को झेलनी पड़ी पांचवीं हार

Social Share

बेंगलुरु, 15 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के तहत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार की रात रनों की बरसात देखने को मिली। इस क्रम में विद्युतीय सैकड़ा जड़ने वाले ओपनर ट्रेविस हेड (102 रन, 41 गेंद, आठ छक्के, नौ चौके) की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल इतिहास के कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त किए, जिनमें सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी शामिल था, जो उसने ही गत 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। अंततः रनों की इस तूफानी कश्मकश में यथासंभव संघर्ष के बावजूद मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कमजोर पड़ गया और उसे 25 रनों की हार गले लगानी पड़ी।

ट्रेविस हेड के तूफानी शतक से एसआरएच ने खड़ा किया 3-287 का रिकॉर्ड स्कोर

देखा जाए तो एसआरएच के पक्ष में सिर्फ टॉस नहीं रहा, अन्यथा इसके बाद सबकुछ उसके अनुकूल ही रहा। मसलन, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (67 रन, 31 गेंद, सात छक्के, दो चौके), अब्दुल समद (नाबाद 37 रन, 10 गेंद, तीन छक्के, चार चौके), हेड के सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा (34 रन, 22 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व एडेन मार्करम (नाबाद 32 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की विस्फोटक पारियों की मदद से हैदराबादी फ्रेंचाइजी ने तीन विकेट पर ही 287 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके साथ ही पैट कमिंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद में बनाए सर्वोच्च स्कोर (3-277) का पिछला ऑलटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दिनेश कार्तिक, डुप्लेसी व कोहली के प्रयासों से 262 रनों तक पहुंचा आरसीबी

हालांकि दुरूह लक्ष्य के सामने आरसीबी ने भी धैर्य नहीं खोया और सलामी जोड़ीदारों – कप्तान फाफ डुप्लेसी (62 रन, 28 गेंद, चार छक्के, सात चौके) व विराट कोहली (42 रन, 20 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के बाद अनुभवी दिनेश कार्तिक (83 रन, 35 गेंद, सात छक्के, पांच चौके) ने जान लड़ा दी। लेकिन लेकिन पैट कमिंस (3-43) व उनके साथी गेंदबाज अंततः बीस साबित हुए और डुप्लेसी की टीम सात विकेट पर 262 रनों तक जाकर रुक गई।

स्कोर कार्ड

इस परिणाम के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स (10 अंक), कोलकाता नाइट राइडर्स (आठ अंक) व चेन्नई सुपर किंग्स (आठ अंक) के बाद चौथे स्थान पर कायम है। एसआरएच (आठ अंक) की यह छह मैचों में चौथी और लगातार तीसरी जीत रही। वहीं 10 टीमों में फिसड्डी आरसीबी की यह सात मैचों में छठी और लगातार पांचवीं हार थी। यानी वह इकलौती टीम है, जो सबसे ज्यादा सात मैच खेलने के बाद सबसे कम यानी सिर्फ दो अंक बटोर सकी है।

फाफ डुप्लेसी व कोहली ने 38 गेंदों पर ठोके 80 रन

आरसीबी की पारी पर नजर डालें तो कोहली और फाफ डुप्लेसी ने सिर्फ 38 गेंदों पर 80 रन ठोककर तेज जबावी काररवाई शुरू की। लेकिन इसके बाद कमिंस और मयंक मारकण्डे (2-46) के सामने सिर्फ 23 गेंदों के भीतर 42 रनों की वृदधि पर दोनों ओपनर सहित पांच बल्लेबाज लौट गए (5-122)।

कार्तिक की महिपाल व अनुज संग दो अर्धशतकीय भागीदारियां

हालांकि दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और महिपाल लोमरर (19 रन, 11 गेंद, दो छक्के) व अनुज रावत (नाबाद 25 रन, 14 गेंद, पांच चौके) संग क्रमशः 59 व 63 रनों की दो अर्धशतकीय भागीदारियां कीं। लेकिन टी. नटराजन (1-47) ने 19वें ओवर में कार्तिक को लौटाने के साथ आरसीबी का संघर्ष भी खत्म कर दिया।

ट्रेविस हेड आईपीएल के चौथे तीव्रतम शतकवीर, अभिषेक संग शतकीय भागीदारी

इसके पूर्व ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों पर अपना पहला सैकड़ा जड़ते हुए न सिर्फ आईपीएल के चौथे तीव्रतम शतक पर नाम लिखाया वरन अभिषेक संग 49 गेंदों पर 108 रनों की भागीदारी से हैदराबाद को शानदार शुरुआत दी। रीस टॉप्ली (1-68) ने नौवें ओवर में अभिषेक को लौटाया तो हेड व क्लासेन के बीच सिर्फ 26 गेंदों पर 57 रन आ गए।

क्लासेन, फर्ग्युसन, मार्करम व समद ने भी खूब कूटे रन

एलेक्स फर्ग्युसन (2-52) ने हेड के कदम थामे तो क्लासेन व मार्करम ने 27 गेंदों पर 66 रनों की तेज साझेदारी कर दी। क्लासेन 17वें ओवर में फर्ग्युसन के दूसरे शिकार बने तो मार्करम व समद ने बौछार शुरू कर दी और सिर्फ 19 गेंदों पर 56 रनों की अटूट भागीदारी कर पैवेलियन लौटे। पूरी पारी के दौरान यह 50 से ज्यादा रनों की लगातार चौथी साझेदारी थी।

कुछ और कीर्तिमानों पर एक नजर

आज का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।