हैदराबाद, 23 अप्रैल। पहलगाम में आतंकियों के जघन्य कृत्य से, जिनमें 26 निरीह पर्यटकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हैं, न सिर्फ देशभर में आक्रोश है वरन उदासी का माहौल भी व्याप्त है। मौजूदा समय जारी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) के तहत यहां बुधवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मैच में भी इसका स्पष्ट रूप से असर दिखा।
Let's all stand for peace and humanity.
A minute's silence was observed in Hyderabad to pay respect to the victims of Pahalgam terror attack.
All the players, support staff, commentators & match officials are wearing black armbands for tonight's game. #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/PIVOrIyexY
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच प्रारंभ होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों व अम्पायरों ने एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मैच के दौरान क्रिकेटरो ने बांह में काली पट्टी भी बांध रखी थी।
BCCI pays tribute to victims of Pahalgam Terror Attack
More details here – https://t.co/y2N8nrAkHh pic.twitter.com/g1k4llgwsq
— BCCI (@BCCI) April 23, 2025
मैदान में चीयरलीडर्स नहीं, आतिशबाजी से भी परहेज
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिन में ही फैसला कर लिया था कि वह इस मैच के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देगा। बोर्ड ने पूरे मैच के दौरान मैदान में न चीयरलीडर्स न रखने और आतिशबाजी न करने का भी फैसला किया था।
मुकाबले की बात करें तो सात मैचों में पांच पराजयों के चलते सिर्फ चार अंक बटोर सके गत उपजेता एसआरएच को टॉस गंवाने के बाद खराब शुरुआत से गुजरना पड़ा। मुंबई के गेंदबाजों ने हैदराबाद के शीर्ष पांच बल्लेबाजों को नौ ओवरों में 35 रनों के ही भीतर लौटा दिया था। ट्रेंट बोल्ट (4-26), दीपक चाहर (2-12) व साथी गेंदबाजों के सामने सस्ते में पैवेलियन लौटने वालों में ट्रेविस हेड (0), अभिषेक शर्मा (8), ईशान किशन (1), नीतीश कुमार रेड्डी (2) व अनिकेत वर्मा (12) शामिल रहे।
5-35 के बाद क्लासेन व मनोहर ने की 99 रनों की साझेदारी
गनीमत रही हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक अर्धशतक (71 रन, 44 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) जड़ा और अभिनव मनोहर (43 रन, 37 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) संग मिलकर 63 गेंदों पर 99 रनों की साझेदारी से दल की स्थिति सुधारी। अंततः मेजबान दल ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 143 रन बनाए। बोल्ट व चाहर के अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या व जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक सफलता अर्जित की।

