हैदराबाद, 16 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मौजूदा सत्र में 62 मैचों तक सब कुछ सकुशल गुजरा था, लेकिन उसके बाद इंद्रदेव ने चार दिनों में दूसरी बार अपना प्रकोप दिखाया। इसका नतीजा यह हुआ कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) व गत उपजेता गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला रद करना पड़ा, जिसमें टॉस तक की नौबत नहीं आई।
खैर, बारिश से धुले इस मैच में एक-एक अंक बंटने के बाद एसआरएच ने तीसरी टीम के रूप में प्लेऑफ का टिकट सुनिश्चित कर लिया। अब उसके 13 मैचों में सात जीत से 15 अंक हो गए हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स (13 मैचों में 19 अंक) व राजस्थान रॉयल्स (13 मैचों में 16 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है।
𝙎𝙪𝙣𝙧𝙞𝙨𝙚𝙧𝙨 𝙃𝙮𝙙𝙚𝙧𝙖𝙗𝙖𝙙 are through to #TATAIPL 2024 Playoffs 🧡
Which will be the final team to qualify 🤔#TATAIPL | #SRHvGT | @SunRisers pic.twitter.com/6Z7h5kiI4o
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2024
एसआरएच को 2020 के बाद पहली बार प्लेऑफ में स्थान
देखा जाए तो 2020 के बाद एसआरएच ने पहली बार प्लेऑफ की अर्हता हासिल की है। इस बीच उसे 2021 व 2023 में अंतिम स्थान से संतोष करना पड़ा था और 2022 में यह टीम आठवें स्थान पर रही थी। हालांकि आज एसआरएच की लीग चरण की शीर्ष दो में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा। वैसे पैट कमिंस की टीम अब भी शीर्ष दो में जगह बना सकती है। लेकिन इसके लिए उसे लीग चरण के अंतिम दिन 19 मई को पंजाब किंग्स पर जीत हासिल करने के साथ उम्मीद करनी होगी कि राजस्थान रॉयल्स उस दिन केकेआर से हार जाए।
चौथे स्थान के लिए सीएसके बनाम आरसीबी भिड़ंत पर नजरें
इस परिणाम के साथ प्लेऑफ की दौड़ में केवल एक स्थान बचा है और चेन्नई सुपर किंग्स (13 मैचों में 14 अंक) व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (13 मैचों में 12 अंक) शनिवार को अपने सबसे अहम मुकाबले में इसके लिए संघर्ष करेंगे। उस मैच में सीएसके की टीम जीत के साथ यह स्थान हासिल कर लेगी, लेकिन यदि आरसीबी की जीत हुई तो फिर दिल्ली कैपिटल्स (14 मैचों में 14 अंक), आरसीबी, सीएसके और मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को जीत की स्थिति में लखनऊ सुपर जाएंट्स (संप्रति 13 मैचों में 12 अंक) के बीच बेहतर नेट रन रेट वाली टीम को प्लेऑफ का टिकट मिलेगा।
गुजरात टाइटंस के अभियान का निराशाजनक समापन
फिलहाल गुजरात टाइटंस का अभियान निराशाजनक ढंग से समाप्त हुआ, जिसे अपने अंतिम दोनों मैचों में इंद्रदेव का कोपभाजन बनना पड़ा। गत 13 मई को घरेलू मैदान पर केकेआर के खिलाफ मैच में भी टॉस की नौबत नहीं आई थी।
गिल की टीम को अंतिम दोनों मैचों में इंद्रदेव का कोपभाजन बनना पड़ा
शुभमन गिल की टीम ने 14 मैचों में पांच जीत से 12 अंक अर्जित किए। मौजूदा समय वह तालिका में वह फिसड्डी मुंबई इंडियंस व पंजाब किंग्स (नौवां स्थान) से ऊपर आठवें स्थान पर है। लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स पर जीत हासिल करने वाले पंजाब किंग्स ने यदि एसआरएच को हरा दिया तो फिर गुजरात टाइटंस नौवें स्थान पर खिसक सकता है।
76 आईपीएल मैचों में पहली बार हैदराबाद में कोई मुकाबला बारिश से रद
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की बात करें तो पूरा मैदान गुरुवार शाम के अधिकतर समय कवर से ढका हुआ था। कुछ देर के लिए बारिश रुकी तो रात 8 बजे टॉस और रात 8.15 बजे मैच शुरू होने की घोषणा की गई। लेकिन तभी बारिश फिर लौट आई। अंतत मैच निर्धारित समय से दो घंटे 40 मिनट बाद रात 10.10 बजे रद कर दिया गया। गौर करने वाली बात तो यह रही कि 76 आईपीएल मैचों में पहली बार हैदराबाद में कोई मैच बारिश से रद किया गया है।
आज का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।