Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : स्क्वाश सितारे सौरव घोषाल ने लगातार पांचवीं बार पदक जीतकर रचा इतिहास

Social Share

हांगझू, 5 अक्टूबर। देश की सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी सौरव घोषाल ने गुरुवार को इतिहास रचा, जब वह लगातार पांचवें एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पहले स्क्वाश खिलाड़ी बन गए। हालांकि 19वें एशियाई खेलों के पुरुष एकल फाइनल में उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

मलेशियाई खिलाड़ी से पुरुष एकल फाइनल में हारे सौरव

भारतीय प्रशंसकों की निगाहें हांगझू ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर में स्क्वाश इवेंट के अंतिम दिन की अंतिम स्पर्धा पर लगी थीं, जिसमें सौरभ का फाइनल में मलेशिया के इयान यो एनजी से सामना हुआ। सौरव ने सेमीफाइनल तक एक भी गेम नहीं गंवाया था और फाइनल में भी उन्होंने पहला गेम जीत लिया, लेकिन इसके बाद इयान यो एनजी ने लंबी रैलियों में भारतीय खिलाड़ी को थकाया और 72 मिनट के संघर्ष में 3-1 (9-11, 11-9,11-5,11-7) की जीत से स्वर्ण अपना नाम लिखा लिया।

दोहा 2006 से अब तक पदक जीतते आ रहे हैं घोषाल

खैर, 37 वर्षीय भारतीय सितारे सौरव इस रजत के बावजूद इतिहास रचने में कामयाब हो चुके थे। वह 2006 के दोहा खेलों से लगातार एशियाड में पदक जीतते रहे हैं। उन्होंने दोहा (2006) व गुआंगझू (2010) में कांस्य, इंचियोन (2014) में रजत व जकार्ता (2018) में कांस्य पदक जीता था।

दीपिक पल्लीकल व हरिंदरपाल ने मिश्रित युगल में दिलाया स्वर्ण

इसके पूर्व भारत ने आज दिन की शुरुआत स्वर्ण पदक के साथ की थी, जब  सीनियर भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल कार्तिक व हरिंदरपाल सिंह संधू की जोड़ी ने मिश्रित युगल में परचम लहराया। भारतीय टीम ने फाइनल में आइफा अजमान व मोहम्मद सयाफिक कमाल की मलेशियाई जोड़ी 34 मिनट में 11-10, 11-10 से हराकर श्रेष्ठता सिद्ध की।

2 स्वर्ण सहित 5 पदकों के साथ भारतीय अभियान समाप्त

इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य सहित पांच पदकों के साथ एशियाई खेलों के मौजूदा संस्करण में अपने अभियान का समापन किया। सौरव, अभय सिंह, महेश मनगांवकर व हरिंदरपाल की टीम ने गत 30 सितम्बर को पुरुष टीम स्पर्धा में देश को स्वर्ण दिलाया था जबकि जोशना चिनप्पा, अनाहत सिंह, तन्वी खन्ना व दीपिका पल्लीकल की महिला टीम को सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। इसी प्रकार अनाहत सिंह व अभय सिंह की जोड़ी बुधवार को मिश्रित युगल सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक पर सिमट गई थी।

Exit mobile version