Site icon Revoi.in

टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाली भाविना पटेल को पीएम मोदी व राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

Social Share

नयी दिल्ली, 29 अगस्त। टोक्यो पैरालंपिक के महिला टेबल टेनिस मुकाबले में रजत पदक जीतने वाली भाविना पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्री अध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार श्री मोदी ने रविवार को भाविन से बातचीत के दौरान उन्हें शाबाशी दी और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है । प्रधानमंत्री ने भविष्य के मुकाबलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भाविना पटेल को बधाई दी है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, “रजत पदक जीतने पर भाविना पटेल को बधाई। हम आपकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है। आपने देश का गौरव बढ़ाया है।” बता भाविना पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के वडनगर मेहसाणा के सोंधिया की रहने वाली हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि वह कई बार सोंधिया गए हैं।

उन्होंने पूछा कि सोंधिया में अभी उनके परिवार के कौन-कौन लोग रहते हैं इस पर भाविना ने कहा कि उनके माता-पिता अभी वहीं रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि भाविना पटेल टोक्यो पैरालंपिक के महिला टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में हार गई जिससे उन्हें रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाविना पटेल को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी थी।