Site icon hindi.revoi.in

ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू बोलीं – पीएम मोदी ने ट्रेनिंग व चोट के दौरान की बहुत मदद

Social Share

नई दिल्ली, 6 अगस्त। ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत को पहली बार रजत पदक दिलाने वालीं मीराबाई सैखोम चानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक से पूर्व ट्रेनिंग और चोट के दौरान मणिपुर की इस 26 वर्षीया वेटलिफ्टर की यथासंभव मदद की थी।

मीराबाई चानू ने कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक खेलों की ट्रेनिंग और चोट के दौरान पीएम मोदी ने मेरी बहुत मदद की। उन्होंने मेरी फ्लाइट के टिकट की व्यवस्था की और मुझे इलाज के लिए अमेरिका भेजा। उन्होंने मेरे प्रशिक्षण के दौरान मुझे बहुत सहयोग किया।’

गौरतलब है कि चानू ने पदक स्पर्धाओं के पहले ही दिन 49 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता था। इससे पहले सिडनी 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तलन में कांस्य पदक जीता था। पदक जीतने के बाद पीएम मोदी ने चानू को बधाई देते हुए कहा था, ‘इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं मांग सकता था। मीरा बाई आपको मुबारक हो। आपकी सफलता सभी भारतीयों को प्रोत्साहित करेगी।’

मणिपुर सरकार ने वेटलिफ्टर को किया मालामाल

ओलंपिक पदक जीतते ही सुर्खियों में छा जाने वालीं चानू को गृह राज्य मणिपुर की सरका ने भी दोहरी खुशी प्रदान की। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने उन्हें मणिपुर पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीपी, खेल) नियुक्त करने का एलान किया। इसके अलावा राज्य सरकार ने उन्हें एक करोड़ रुपये की ईनाम राशि देने की घोषणा की थी।

चानू के जीवन पर फिल्म बनाने की भी तैयारी

दिलचस्प तो यह है कि अब चानू के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनने वाली है। पिछले हफ्ते चानू और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे. निर्माण कम्पनी के अध्यक्ष मनाओबी एम एम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी डबिंग की जाएगी।

Exit mobile version