Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो ओलंपिक : मैरीकॉम का धमाकेदार पंच, डोमिनिका की मुक्केबाज को दी शिकस्त

Social Share

टोक्यो, 25 जुलाई। ओलंपिक खेलों में भारत की पदक विजेता इकलौती महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरीकाम ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक में शानदार शुरुआत की और 51 किलो फ्लाईवेट कैटेगरी के राउंड-32 मुकाबले में डोमिनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से शिकस्त दे दी।

लंदन ओलंपिक 2012 के दौरान 51 किलोग्राम फ्लाइवेट वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली 38 वर्षीया ‘सुपर मॉम’ मैरीकॉम अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए तीसरी वरीयता प्राप्त कोलंबियाई बॉक्सर वालेंसिया विक्टोरिया से 29 जुलाई को भिड़ेंगी।

कोकुजिकान एरेना में मुकाबले के शुरुआती दो रांउड में मैरीकॉम ने थोड़ा रक्षात्मक रुख अख्तियार किया और जरूरत के मुताबिक ही पंच बरसाए। दूसरी ओर, गार्सिया ने आक्रामण की कोशिश की। इस दौरान कई बार रेफरी को दोनों मुक्केबाजों को अलग करने के लिए कहना पड़ा।

चार जजों ने भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में फैसला सुनाया

फिलहाल तीसरे एवं अंतिम राउंड में मैरीकॉम ने आक्रामक खेल का परिचय देते हुए कुछ शानदार पंच जड़े। डोमिनिकन मुक्केबाज ने भी हमले की कोशिश की, लेकिन यह मुकाबला जीतने के लिए पर्याप्त नहीं था। चार जजों ने मैरीकॉम के प्रदर्शन को बेहतर बताया, वहीं केवल दूसरे जज ने गार्सिया के पक्ष में फैसला दिया।

मैरीकॉम को पहले जज ने 30, दूसरे ने 28, तीसरे ने 29, चौथे ने 30 और पांचवें जज ने 29 अंक दिए। दूसरी तरफ गार्सिया को पहले जज ने 27, दूसरे ने 29, तीसरे ने 28, चौथे ने 27 और आखिरी जज ने कुल 28 अंक दिए।

टेबल टेनिस : मनिका बत्रा महिला एकल के तीसरे दौर में

इसके पूर्व टोक्यो मेट्रोपोलिटिन जिम्नेजियम में भारत की महिला पैडलर मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस एकल में लगातार दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया और यूक्रेन की मार्गारिटा पेसोत्स्का को पांच गेमों के कड़े संघर्ष में 4-3 से हरा तीसरे दौर में जगह बना ली।

26 वर्षीया मनिका ने शुरुआती दो गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और 57 मिनट की कश्मकश 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से जीती। मनिका ने शनिवार को अचिंत्य शरथ कमल के साथ मिलकर मिश्रित युगल का पहला ही मैच गंवाने के बाद महिला एक के पहले दौर में ब्रिटेन की हो टिन-दिन को सिर्फ 30 मिनट में 4-0 (11-7,11-6, 12-10,11-9) से शिकस्त दी थी।

पुरुष एकल के दूसरे दौर में गणशेखरन संघर्ष के बाद हारे

हालांकि रविवार को पुरुष एकल में उतरे भारतीय पैडलर साथियान गणशेखरन को 63 मिनट तक खिंचे दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में हांगकांग के लाम सियु हांग के हाथों 3-4 (11-7, 7-11, 4-11, 5-11, 11-9, 12-10, 11-6) से मात खानी पड़ी।

दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी गणशेखरन ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी की और लगातार तीन गेम लेकर एक समय 3-1 की अग्रता ले ली थी। लेकिन उन्होंने लाम सियु हांग को वापसी का मौका दिया।

Exit mobile version