Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो ओलंपिक हॉकी : भारतीय पुरुषों ने चौथी जीत से किया पूल चरण का समापन, जापान 3-5 से परास्त

Social Share

टोक्यो, 30 जुलाई। टोक्यो ओलंपिक खेलों की पुरुष हॉकी में पहले ही क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का कर चुकी भारतीय टीम ने यहां ओआई हॉकी स्टेडियम में शुक्रवार को भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और मेजबान जापान को 5-3 से हरा चौथी जीत के साथ पूल चरण का समापन किया।

एफआईएच विश्व रैंकिंग में चौथे क्रम पर काबिज भारत को पूल ए के अपने अंतिम मैच में जापान से शुरुआत में तो चुनौती मिली, लेकिन मनप्रीत सिंह के साथियों ने धीरे-धीरे आक्रमण में तेजी लाई और अंतिम क्वार्टर में दो गोल कर अपनी जीत का अंतर बढ़ा दिया।

भारत की जीत में गुरजंत ने किए दो गोल

शुरुआती दो क्वार्टर तक 2-1 से आगे रहे भारतीयों की जीत में गुरजंत सिंह ने दो गोल (17वां व 45वां मिनट) किए। उनके अलावा हरमनप्रीत सिंह (13वां मिनट), शमशेर सिंह (34वां मिनट) व नीलकांत शर्मा (51वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।

भारत को मैच में चार शॉर्ट कॉर्नर मिले, जिसमें दो भुनाए गए। ये दोनों गोल हरमप्रीत और गुहजंत के हिस्से आए। दूसरी तरफ जापान को मिला सिर्फ एक पेनाल्टी कॉर्नर भी बेकार चला गया। मेजबान टीम के केंटा टनाका (19वां मिनट), कोटा वातानबे (33 वां मिनट) व काजुमा मुराटा (59वां मिनट) के हिस्से एक-एक गोल आया।

पूल बी की तीसरे स्थान की टीम से होगी मुलाकात

पूल चरण की समाप्ति के बाद विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया चार जीत व एक बराबरी के बाद 13 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। ऑस्ट्रेलिया को आज स्पेन के साथ 1-1 की बराबरी का मुकाबला खेलना पड़ा। नौ अंक बटोर कर दूसरे स्थान पर रहे भारत को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से मात (1-7) खानी पड़ी। अन्य मैचों में उसने न्यूजीलैंड (-2), अर्जेंटीना (3-1) व स्पेन (3-0) को मात दी। भारत की सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अब पूल बी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से एक अगस्त को टक्कर होगी।

एथलेटिक्स में पहला दिन निराशाजनक

इस बीच ओलंपिक स्टेडियम में प्रारंभ एथलेटिक्स मुकाबलों का पहला दिन भारतीयों के लिए निराशाजनक रहा और चारों स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट पहले राउंड की हीट में ही बाहर हो गए। दिन का समापन ओलंपिक में पहली बार आयोजित 4 गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले की हीट से हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने तीन मिनट 19.93 सेकेंड का समय निकालकर सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लेकिन वह आठ टीमों के बीच अंतिम स्थान पा सकी।

3000 मी. स्टीपलचेज में अविनाश का राष्ट्रीय रिकॉर्ड
उधर 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश मुकुंद साबले ने आठ मिनट 18.12 सेकेंड में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। लेकिन वह 15 धावकों के बीच सातवें स्थान पर पिछड़ गए। 400 मीटर बाधा दौड़ में पल्लियालिल जाबिर मदारी 50.77 सेकेंड का समय निकाल सके और अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर फर्राटा धाविका दुती चंद आठ धाविकाओं के बीच पांचवीं हीट में 11.56 सेकेंड समय लेकर सातवें स्थान पर रहीं।

Exit mobile version