साउथैम्पटन, 17 जून। मौजूदा टेस्ट क्रिकेट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों – भारत व न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से यहां एजेस बाउल में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों का रोमांच चरम पर है।
पिछले कुछ दिनों से कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने दोनों टीमों के शक्ति संतुलन पर अपनी-अपनी राय जाहिर की है। कोई न्यूजीलैंड का पलड़ा बीस मान रहा है तो कोई भारत को विजेता मानकर चल रहा है। इस बीच गुजरे जमाने के कुछ अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों का मानना है कि दो विपरीत खेल शैली वाले कप्तानों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिलेगी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीएम स्मिथ ने कहा, ‘केन विलियम्सन काफी रिजर्व हैं और शानदार खिलाड़ी हैं। वह स्मार्ट और रणनीतिज्ञ हैं। वहीं कोहली उत्साही हैं और सामने से दल का नेतृत्व करते हैं।’
स्मिथ ने कहा, ‘वस्तुतः खिलाड़ी के तौर पर दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ी बड़े मुकाबले में किस तरह खुद को मैनेज करते हैं। वैसे मेरे ख्याल से इंग्लैंड के वातावरण में न्यूजीलैंड टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान इयन चैपल ने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को कप्तानी करते देख पाएंगे। विलियम्सन प्रभावशाली बल्लेबाज हैं जबकि कोहली तेजतर्रार खिलाड़ी हैं।’
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम को उनके क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक बताया।
वहीं अपने जमाने के धुरंधर ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न ने कहा, ‘मैं दो अलग कप्तानों के बीच मुकाबला देखने के लिए उत्सुक हूं।’