Site icon Revoi.in

आईपीएल 2021 – सीएसके पर जीत के बाद बोले रोहित – यह मेरे करिअर का संभवतः सबसे रोमांचक टी20 मैच

Social Share

नई दिल्ली, 2 मई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शनिवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि यह संभवतः उनके करिअर का सर्वाधिक टी20 मुकाबला था।

ज्ञातव्य है कि यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये टूर्नामेंट के 27वें लीग मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के शीर्ष गेंदबाजों की के बीच चार विकेट पर 218 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लेकिन कैरेबियाई कायरन पोलार्ड की धुंआधार पारी (नाबाद 87 रन, 34 गेंद, आठ छक्के, छह चौके) से मैच का नक्शा पलट गया और मुंबई ने छह विकेट 219 रन बनाते हुए आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की।’

रोहित ने पोलार्ड की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अद्भुत पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘यह संभवतः मेरे जीवन का सबसे रोमांचक टी-20 मैच था। पोलार्ड लाजवाब थे। यह मैदान छोटा है तो ऐसे में गेंदबाजों के लिए स्थिति थोड़ी विकट थी।‘

रोहित ने कहा, ‘हम जानते थे कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा ग्राउंड है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने पूरे 20 ओवरों तक क्रीज पर रहने का फैसला किया था। हमने अच्छी शुरुआत की और फिर क्रुणाल पंड्या व पोलार्ड ने रंग जमा दिया। टीम में हार्दिक पंड्या और जेम्स नीशम की मौजूदगी से हमें जीत का भरोसा था।’

दूसरी तरफ ‘मैन ऑफ द मैच’ पोलार्ड अपनी मैच जिताऊ पारी से बहुत खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि सीएसके जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी का लोग उल्लेख करते हैं।

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘सुपर किंग्स की टीम में फाफ डु प्लेसी और सुरेश रैनी सरीखे विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं. हम इसे आईपीएल की चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला कह सकते हैं। आपको पता है कि आप इस तरह के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। जब लोग व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करते हैं तो ऐसे प्रदर्शन ही मायने रखते हैं।’