Site icon hindi.revoi.in

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज : आपस में ही दो प्रैक्टिस मैच खेलकर रियाज करेगी टीम इंडिया

Social Share

नई दिल्ली, 25 जून। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के क्रम में टीम इंडिया को काउंटी टीमों के खिलाफ कोई भी प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच मिलने की संभावना नहीं है, लिहाजा विराट कोहली और उनके साथी आपस में ही दो टीमें बनाएंगे और प्रैक्टिस मैच खेलकर रियाज करेंगे।

डरहम में खेले जाएंगे 4-4 दिनों के 2 अभ्यास मैच

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय टीम के खिलाड़ी अगस्त में शुरुआती टेस्ट से पहले आपस में दो टीमें बनाकर दो चार दिवसीय मैच खेलेंगे।’ ये दोनों ही अभ्यास मैच डरहम में रिवरसाइड मैदान पर खेले जाएंगे।

कप्तान कोहली जाहिर कर चुके हैं नाराजगी

ज्ञातव्य है कि भारतीय कप्तान कोहली भी चार अगस्त से नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले कोई भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ईसीबी से कुछ अभ्यास मैच कराने का अनुरोध किया था, लेकिन कोविड-19 हालात के कारण इस तरह की योजना को पूरा करना मुश्किल होगा। ईसीबी प्रवक्ता ने भी ऐसी किसी संभावना से इनकार किया।

अंग्रेज खिलाड़ियों को बायो-बबल में नहीं रखा गया

दरअसल, इंग्लैंड में विभिन्न काउंटी टीमों के खिलाड़ियों का नियमित रूप से कोविड-19 परीक्षण किया जा रहा है, लेकिन उन्हें किसी बायो-बबल में नहीं रखा गया है। दूसरी तरफ भारतीय टीम 14 जुलाई को लंदन में एकत्र होगी, जहां से डरहम रवाना होगी। उसके बाद सभी खिलाड़ी फिर से बायो-बबल में रहेंगे।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘इंग्लैंड में घरेलू खिलाड़ी बायो-बबल में नहीं हैं, यह निश्चित रूप से एक मुद्दा है। इसलिए डरहम में मैच टीम के खिलाड़ियों को दो टीमों विभाजित करके ही खेले जाएंगे।’

भारतीय टीम इस समय 24 खिलाड़ियों (20 आधिकारिक टीम और चार रिजर्व) के साथ है, जिससे वह इन खिलाड़ियों की दो टीमें बनाकर खेल सकती है।

पूर्व कप्तान गावस्कर ने बोर्ड की योजना पर उठाए सवाल

फिलहाल पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई की इस योजना पर सवाल उठाए और कहा कि इस तरह के मैचों से टीम किस तरह से तैयारी कर सकती है। पूर्व के दौरों में दौरा करने वाली टीमें काउंटी टीमों के साथ कई प्रथम श्रेणी मैच खेलती थीं। उन्होंने कहा कि टीम के अंदर दो टीमें बनाकर खेले जाने वाले मैचों में एक खिलाड़ी अगर जल्दी आउट हो जाता है तो वह फिर से बल्लेबाजी कर सकता है, लेकिन एक उचित प्रथम श्रेणी मैच में ऐसा नहीं हो सकता।

चयनकर्ताद्वय चेतन शर्मा और सुनील जोशी नहीं जाएंगे इंग्लैंड
इस बीच मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और एक अन्य सीनियर चयनकर्ता सुनील जोशी कड़े पृथकवास नियमों के रुकावट बनने के कारण पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड नहीं जाएंगे। समझा जा सकता है कि भारत ‘लाल सूची’ वाले देशों में शामिल है, जहां से ब्रिटेन के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है।

Exit mobile version