Site icon hindi.revoi.in

टी20 क्रिकेट विश्व कप में 20 टीमों की भागीदारी पर विचार कर रही आईसीसी

Social Share

नई दिल्ली, 14 मई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) गेम के सबसे लोकप्रिय प्रारूप यानी टी20 की वैश्विक प्रतियोगिता विस्तार की योजना बना रही है और यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो भविष्य के टी20 क्रिकेट विश्व कप में मौजूदा 16 की बजाय 20 टीमें भागीदारी कर सकती हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रस्तावित 2021 का टूर्नामेंट टीमों की संख्या के लिहाज से अपरिवर्तित रहेगा। लेकिन आईसीसी 2024 संस्करण से टीमों की संख्या 20 कर सकती है।

यही नहीं वरन आईसीसी द्वारा 50 ओवरों के एक दिनी विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या के विस्तार की संभावनाओं पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। 2019 विश्व कप में 14 से घटाकर 10 टीमों की भागीदारी हुई थी। हालांकि, अब फिर 14 टीमों के बीच टूर्नामेंट कराने पर मंथन चल रहा है।

गौरतलब है कि इस बार टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवम्बर में भारत में प्रस्तावित है। लेकिन कोविड-19 की खतरनाक दूसरी लहर के कारण टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अनिश्चय की स्थिति में है। महामारी के ही चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां संस्करण 29 मैचों के बाद बीच में ही गत चार मई को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा चुका है। अब यदि भारत में आयोजन संभव नहीं हुआ तो संयुक्त अरब अमीरात को विश्व कप के लिए वैकल्पिक आयोजन स्थल के रूप में रखा गया है।

Exit mobile version