Site icon Revoi.in

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने लॉन्च किया फिट इंडिया मोबाइल एप, फिटनेस पर रोज आधा घंटा देने की अपील

Social Share

नई दिल्ली, 29 अगस्त। केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने फिट इंडिया अभियान की दूसरी वर्षगांठ मनाने और आजादी का अमृत महोत्‍सव के हिस्‍से के रूप में रविवार को यहां फिट इंडिया मोबाइल एप का शुभारंभ किया। फिट इंडिया एप एन्ड्रायड और आईओएस प्लेटफॉम दोनों पर उपलब्ध है और इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह आम स्मार्टफोन पर भी काम करेगा।

फिटनेस पर निगरानी रखने में मदद करेगा यह एप्लिकेशन

अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल दिवसर के अवसर पर आयोजित एप लॉन्चिंग समारोह में कहा कि यह मोबाइल एप्लिकेशन फिटनेस पर निगरानी रखने में मदद करेगा और इस एप्लिकेशन के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि फिट रहना आसान है। उन्होंने लोगों से इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने का अनुरोध किया। फिटनेस के लिए हर रोज आधा घंटा देने का आग्रह किया।

युवा कार्य और खेल राज्‍य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी इस अवसर पर मौजूद थे। भारतीय हॉकी टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह, पहलवान संग्राम सिंह, अयाज मेमन और अन्य लोग इस समारोह में वर्चुअल माध्‍यम से शामिल हुए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए आज ही के दिन वर्ष 2019 में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की थी। पिछले दो वर्षों में फिट इंडिया स्कूल वीक, फिट इंडिया फ्रीडम रन, फिट इंडिया मूवमेंट साइक्लोथॉन और कई ऐसे ही फिटनेस अभियानों के माध्यम से फिट इंडिया अभियान देशभर में लाखों लोगों तक पहुंचा है।

इस समय फिट इंडिया अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए  फिट इंडिया फ्रीडम रन-दो  का भी आयोजन कर रहा है। यह महोत्सव भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में मनाया जा रहा है।