Site icon hindi.revoi.in

पीवी सिंधू ने दूसरी बार जीता सैयद मोदी खिताब, पुरुष फाइनल रद्द

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 23 जनवरी। लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पीवी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हमवतन मालविका बंसोड़ को रविवार को लगातार गेमों में 21-13, 21-16 से हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब दूसरी बार जीत लिया जबकि कोरोना के कारण पुरुष फ़ाइनल रद्द कर दिया गया।

सिंधू ने इससे पहले 2017 में यह खिताब जीता था।
सिंधू पिछले हफ्ते इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में हार गयी थीं लेकिन इस बार उन्होंने खिताब जीतकर ही दम लिया। इस बीच विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने रविवार को एक फाइनलिस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल को रद्द करने की घोषणा की। फाइनल मैच फ्रांस के आर्नोड मर्कले और लुकास क्लेरबाउट के बीच होना था।

बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, “ हम आज सुबह पुरुष एकल के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि कर सकते हैं। अन्य फाइनलिस्ट के संक्रमित खिलाड़ी के करीबी संपर्क में आने के कारण फाइनल को रद्द कर दिया गया है। ” उल्लेखनीय है कि विजेता का नाम, विश्व रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि संबंधित विवरण आगामी कुछ समय में साझा किया जाएगा।

सेमीफाइनल में ऐसे मिली थी जीत

इससे पहले पीवी सिंधु ने शनिवार को 5वीं वरीयता प्राप्त रूसी प्रतिद्वंद्वी इवजेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में प्रवेश किया था. शीर्ष वरीय सिंधु ने आसानी से पहला गेम 21-11 से जीत लिया था, जिसके बाद कोसेतस्कया ने दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल मैच से रिटायर्ड हर्ट होकर हटने का फैसला किया था।

Exit mobile version