Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो पैरालंपिक खेल : पीएम मोदी हौसला बढ़ाने के साथ भारतीय एथलीटों को देंगे जीत का मंत्र

Social Share

नई दिल्ली, 16 अगस्त। जापानी राजधानी टोक्यो में गत आठ अगस्त को खत्म हुए ओलंपिक खेलों के बाद अब पैरालंपिक खेल शुरू होने जा रहे हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की भी भागीदारी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाने के साथ उन्हें जीत का मंत्र देंगे। ज्ञातव्य है कि ओलंपिक शुरू होने से पहले भी पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी करीब 10 पैरा एथलीटों से बात करेंगे। इनमें पारुल परमार और पलक (पैरा बैडमिंटन), सिंघराज (निशानेबाजी), ज्योति और राकेश (तीरंदाजी), सोमन राणा, देवेंद्र और मरियप्पन (एथलेटिक्स), प्राची यादव (कैनोइंग) और सकीना खातून (पॉवर लिफ्टिंग) शामिल हैं।

पैरालंपिक खेलों में भाग लेंगे भारत के 54 एथलीट

टोक्यो में 24 अगस्त से पांच सितम्बर तक आयोजित पैरालंपिक खेलों में भारत के 54 पैरा एथलीट कुल नौ स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पैरालंपिक खेलों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।

गौरतलब है कि बीते 32वें ओलंपिक खेलों में भारत ने अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और कुल सात पदक जीते, जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला प्रक्षेप में भारत को स्वर्ण दिलाया तो कुश्ती में रवि दहिया और वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चनू ने रजत पदक जीते। बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन, पहलवान बजरंग पूनिया और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीते थे।

Exit mobile version