Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो ओलंपिक : चिराग-साईराज की जोड़ी जीत के बावजूद क्वार्टर फाइनल रेस से बाहर, पैडलर कमल भी हारे

Social Share

टोक्यो, 27 जुलाई। चिराग शेट्टी और साईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने यहां टोक्यो ओलंपिक खेलों में पुरुष युगल बैडमिंटन के ग्रुप चरण में दूसरी जीत दर्ज की, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल का टिकट नहीं पा सकी। दूसरी तरफ टेबल टेनिस के पुरुष एकल में तीसरे दौर तक बढ़े अंचिता शरथ कमल विश्व नंबर एक चीनी महारथी मा लांग के हाथों हारकर बाहर हो गए।

ग्रुए ए में तीसरे स्थान पर रहे साईराज-चिराग

मुसाशिनो फॉरेस्ट प्लाजा के कोर्ट नंबर तीन पर मंगलवार को ग्रुप ए का अपना तीसरा मैच खेलने उतरे चिराग और साईराज ने ब्रिटिश जोड़ी बेन लेन व सीन वेंडी को 44 मिनट में 21-17, 21-19 से मात दी। लेकिन दूसरी जीत के बावजूद वे चार टीमों के ग्रुप में तीसरे स्थान पर पिछड़ने के कारण क्वार्टर फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके।
भारतीय जोड़ी को गत 24 जुलाई को ताइवानी टीम के हाथों तीन गेमों में पराजय झेलनी पड़ी थी जबकि सोमवार को उसने इंडोनेशियाई टीम को सीधे गेमों में हराया था। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमों को अंतिम आठ में जगह दी जानी है।

कमल की हार से टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती खत्म

उधर टोक्यो मेट्रोपोलिटन जिम्नेजियम में अचिंता शरथ कमल की पराजय के साथ ही टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। मौजूदा ओलंपिक व विश्व चैंपियन मा लांग ने उन्हें 46 मिनट तक खिंचे तीसरे दौर के मैच में 4-1 (11-7, 13-11, 11-4,11-4) से हराया। कमल ने दिग्गज प्रतिद्वंद्वी से दूसरा गेम जीतकर बराबरी की, लेकिन लांग ने फिर रफ्तार पकड़ ली।

शूटिंग रेंज में निशानेबाजों का फ्लॉप शो जारी

वहीं असाका शूटिंग रेज में लगातार चौथे दिन भारतीय निशानेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा। इस क्रम में मनु भाकेर व सौरभ चक्रवर्ती की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट के दूसरे स्टेज में बाहर हुई जबकि 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में दोनों जोड़ियां पहला स्टेज पार नहीं कर सकी।

मनु व सौरभ की टीम पहले स्टेज में 20 टीमों के बीच सर्वाधिक 582 अंक जुटाकर आठ क्वालीफायरों में शीर्ष पर रही। लेकिन दूसरे स्टेज में भारतीय जोड़ी 380 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पिछड़ कर बाहर हो गई। स्टेज की शीर्ष दो टीमें स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगी जबकि तीसरी व चौथी टीमों के बीच कांस्य पदक की लड़ाई होगी।

दूसरी तरफ 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में इलावेनिल वालारिवन व दिव्यांश सिंह पवार एवं अंजुम मोदगिल व दीपक कुमार की जोड़ियां हार गईं। पहले स्टेज में 29 टीमों के बीच दिव्यांश-इलावेनिल की जोड़ी 626.5 का स्कोर करते हुए 12वें स्थान पर रही जबकि अंजुम-दीपक की जोड़ी ने 623.8 का स्कोर कर 18वां स्थान हासिल किया। पहले स्टेज की शीर्ष-8 जोड़ियों को स्टेज 2 में जगह दी गई।

Exit mobile version