Site icon Revoi.in

टोक्यो ओलंपिक : कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही, अब वॉलंटियर हुआ पॉजिटिव

Social Share

टोक्यो, 20 जुलाई। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच टोक्यो ओलंपिक 2020 की शुरुआत में अब सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन के बावजूद खेल गांव में रह रहे खिलाड़ियों और अधिकारियों से लेकर आयोजन से जुड़े लोगों में संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में एक वॉलंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का पहला मामला सामने आया है।

ओलंपिक से जुड़े 67 लोग अब तक हो चुके कोरोना संक्रमित
ओलंपिक आयोजकों ने मंगलवार को बताया कि खेलों में वॉलंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का पहला मामला आया है। खेलों में वॉलंटियर आयोजन से पहले, उसके दौरान और बाद में सहायता कार्य से सीधे जुड़े हैं। वॉलंटियर के अलावा सात और ठेकेदार भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अब संक्रमित ठेकेदारों की संख्या बढकर 36 हो गई है। पांच खिलाड़ी पहले ही पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से तीन खेलगांव में ही रह रहे थे। इस प्रकार ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 67 हो गए हैं।

अमेरिकी महिला जिम्नास्ट सोमवार को पाई गई थी पॉजिटिव

खिलाड़ियों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी महिला जिम्नास्टिक टीम की एक वैकल्पिक सदस्य भी अभ्यास शिविर के दौरान पॉजिटिव पाई गई। अमेरिकी राज्य ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति ने यह जानकारी दी। हालांकि, समिति ने यह नहीं बताया कि ओलंपिक चैम्पियन सिमोन बाइल्स या खिताब का कोई और दावेदार पॉजिटिव मामला आने के बाद क्वारंटीन में है या नहीं। अमेरिका की यह पहली खिलाड़ी है जो पॉजिटिव पाई गई है। वैकल्पिक खिलाड़ियों में कारा इकेर और लीन वोंग शामिल हैं।

आयोजन स्थलों पर दर्शकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित
हालांकि खेल गांव को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। आयोजन समिति के प्रमुख ने कहा, ‘हम कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। एक कोरोना वायरस फैलता है तो हमारे पास उससे निबटने के लिए एक प्लान जरूर होगा।’
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक खेल पिछले वर्ष कोरोना वायरस की वजह से ही टाल दिए गए थे। लेकिन बेहद कड़े कोविड प्रोटोकॉल के साथ इस वर्ष 23 जुलाई से आठ अगस्त तक इन खेलों का आयोजन हो रहा है। खेलों के दौरान आयोजन स्थलों पर दर्शकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित किया जा चुका है।