Site icon Revoi.in

आईसीसी टी20 विश्व कप : यूएई में आयोजन की पूरी तैयारी, 14 नवम्बर को खेला जाएगा फाइनल!

Social Share

नई दिल्ली, 26 जून। आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 का आयोजन कोरोना महामारी की मार झेल रहे भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही कराने की पूरी तैयारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की समाप्ति से दो दिन बाद यानी 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप की तिथि तय की गई है, जिसका फाइनल 14 नवम्बर को खेला जाएगा। क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

आईपीएल के अधूरे मैच 19 सितम्बर से यूएई में प्रस्तावित

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत में प्रस्तावित टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने के बारे में अब तक आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र नहीं लिखा है, फिर भी वेबसाइट का कहना है कि टी20 विश्व कप का आयोजन यूएई और ओमान में होगा। ज्ञातव्य है कि आईपीएल के अधूरे मैच यूएई में 19 सितम्बर से खेले जाने हैं और फाइनल 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप स्थगित कर दिया था। बाद में आईसीसी ने यह फैसला किया था कि भारत में 2021 जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 का संस्करण खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप के राउंड-1 के मैच ओमान में खेले जाएंगे
रिपोर्ट के अनुसार यूएई में अबु धाबी, शारजाह और दुबई टी20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे जबकि रांउड-1 के मुकाबले यूएई या ओमान में किसी एक स्थल पर कराए जा सकते हैं।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार टी20 विश्व कप के राउंड-1 में आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से चार टीमें (प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो) सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस राउंड में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान व पापुआ न्यू गिनी खेलेंगे। इनमें चार टीमें शीर्ष आठ रैंकिंग वाली अंतरराष्ट्रीय टीमों में शामिल होकर सुपर12 में पहुंचेंगी।

दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे सुपर12 के मैच
सुपर12 में कुल 30 मैच होंगे, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होने की संभावना है। सुपर12 के तहत 12 टीमों का दो ग्रुप होगा। इस चरण के मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।

ज्ञातव्य है कि बीसीसीआई भारत में में टी20 विश्व कप की मेजबानी करना चाहता था, लेकिन दो मुद्दे उसके आड़े आ गए। पहला तो यह कि बोर्ड को भारत सरकार से टैक्स में छूट नहीं मिलेगी। दूसरे बीसीसीआई को इस बात का भी डर है कि बायो-बबल में कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के निलंबित होने के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भारत नहीं आना चाहेंगे।

यूएई में विश्व कप स्थानांतरित करने से बीसीसीआई कुल कमाई की करीब 41 फीसदी की बचत कर सकता है। यदि भारत में टी20 विश्व कप होता है तो बोर्ड को भारी टैक्स देना होगा। 2016 में टी20 विश्व कप की मेजबानी के दौरान भी बीसीसीआई को टैक्स में छूट नहीं मिली थी।