लंदन, 13 अगस्त। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शतकीय प्रहार (129 रन, 250 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) और रोहित शर्मा व कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी दो शतकीय भागीदारियों की मदद से भारत यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन जहां शीर्ष पर दिखा था वहीं लार्ड्स ग्राउंड पर दूसरे दिन शुक्रवार का नजारा एकदम उलट था, जब मेहमान दल के अंतिम सात बल्लेबाज सिर्फ 88 रन जोड़कर पैवेलियन लौट गए और टीम इंडिया लंच के एक घंटे के अंदर ही 126.1 ओवरों में 364 रनों पर सीमित हो गई।
अंग्रेज पेसर के नाम 31वीं बार पारी में पांच विकेट
भारतीय पारी को दूसरे दिन ज्यादा दूर तक नहीं जाने देने के कारक बने अंग्रेज पेसर जेम्स एंडरसन। पहले दिन रोहित व पुजारा को लौटाने वाले लंकाशायर के इस 39 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज ने 62 रन देकर पांच शिकार किए। टेस्ट करिअर का 164वां मैच खेल रहे एंडरसन ने पारी में 31वीं बार पांच या ज्यादा विकेट लिए हैं।
दरअसल, ओली रॉबिंसन (2-73) ने दिन की दूसरी ही गेंद पर पिछली शाम के नाबाद बल्लेबाज राहुल को कवर में डॉम सिबली से कैच क्या कराया कि उसके बाद एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। पहले दिन करिअर का छठा शतक जड़ने वाले राहुल पिछली शाम के अपने स्कोर में सिर्फ दो रन जोड़ सके। सुबह 3-276 से पारी आगे बढ़ी तो अजिंक्य रहाणे एक पर थे, लेकिन अगले ही ओवर में उन्होंने (एक रन, 23 गेंद) एंडरसन को रूट से कैच करा दिया।
पंत व जडेजा के बीच 49 रनों की साझेदारी
दो ओवरों में लगातार दो विकेट गिरने से चिंतित भारतीय शिविर को ऋषभ पंत (37 रन, 58 गेंद, पांच चौके) व रवींद्र जडेजा (40 रन, 120 गेंद, तीन चौके) ने हालांकि थोड़ा सहारा दिया और दल के स्कोर 300 के पार पहुंचाया। लेकिन छठे विकेट पर 49 रनों की यह भागीदारी मार्क वुड (2-91) ने तोड़ी, जब पंत को विकेट के पीछे जोस बटलर ने लपक लिया। लंच (116 ओवरों में 7-346) के पहले मो. शमी (0) भी खाता खोले बगैर लौट गए।
इसके बाद जडेजा का किसी अन्य पुछल्ले ने साथ नहीं दिया और वह दसवें व अंतिम बल्लेबाज के रूप वुड के दूसरे शिकार बने। इसके पूर्व ईशांत शर्मा (0) व जसप्रीत बुमराह (0) को आउट कर एंडरसन पांच विकेटों का आंकड़ा पूरा कर चुके थे।