Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो पैरालंपिक खेलों के प्रतिभागी भारतीय खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने दिया जीत का मंत्र

Social Share

नई दिल्ली, 17 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अगस्त से टोक्यो में प्रारंभ हो रहे पैरालंपिक खेलों में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों का मंगलवार को हौसला बढ़ाया और उन्हें जीत का मंत्र दिया। पांच सितम्बर तक आयोजित इन खेलों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल भाग लेगा और कुल 54 खिलाड़ी नौ स्पर्धाओं में जोर आजमाएंगे।

‘जमकर खेलिए और पूरी ताकत लगा दीजिए, लेकिन कोई दबाव नहीं लेना है’

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पैरालंपिक खिलाड़ियों से हुई बातचीत में कहा, ‘जमकर खेलिए और पूरी ताकत लगा दीजिए। इस बार भी आप विजयी होकर आएंगे तो मैं जरूर आपसे मिलूंगा और आपके अनुभव जानूंगा। आप पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। पूरा प्रयास करिएगा, लेकिन कोई दबाव नहीं लेना है। आप तिरंगा लेकर टोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो पदक ही नहीं जीतेंगे, बल्कि नए भारत के संकल्पों को भी नई ऊर्जा देने वाले हैं।’

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा, ‘भारत में स्पोर्ट्स कल्चर को विकसित करने के लिए हमें अपने तौर-तरीकों को लगातार सुधारते रहना होगा। आज अंतरराष्ट्रीय खेलों के साथ साथ पारंपरिक भारतीय खेलों को भी नई पहचान दी जा रही है। आप किसी भी स्पोर्ट्स से जुड़े हों, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को भी मजबूत करते हैं।’

उन्होंने खिलाड़ियों से कहा, “आप किस राज्य से हैं, किस क्षेत्र से हैं, कौन सी भाषा बोलते हैं, इन सबसे ऊपर आप आज ‘टीम इंडिया’ हैं। यह स्पिरिट हमारे समाज के हर क्षेत्र में होनी चाहिए, हर स्तर पर दिखनी चाहिए।”

डेढ़ घंटे तक चली बातचीत में बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस वर्चुअल बातचीत में दिव्यांग खिलाड़ियों के जीवन में आई चुनौतियों के बारे में पूछा, उनके परिवार के योगदान को सराहा और टोक्यो में अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों पर से दबाव कम करने की कोशिश भी की।

इस दौरान पीएम मोदी ने दो बार के पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझारिया, रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ऊंची कूद के एथलीट मरियप्पन थंगावेलु, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पारुल परमार व पलक कोहली, पावरलिफ्टर सकीना खातून, तीरंदाज ज्योति बालियान, पैरा तीरंदाज राकेश कुमार, पैरा केनोइंग में पैरालंपिक खेल रहीं भारत की पहली खिलाड़ी प्राची यादव और बारूदी सुरंग विस्फोट में पैर गंवाने वाले गोला प्रक्षेपक सेना के सोमन राणा सहित अन्य खिलाड़ियों और उनके परिजनों से भी बात की।

Exit mobile version