Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया को आघात : ओपनर शुभमन गिल चोटिल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 1 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ अगले माह प्रस्तावित पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज के पहले टीम इंडिया को गहरा आघात लगा, जब उसके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि गिल को शिन (घुटने के नीचे पैर का अगला हिस्सा) स्ट्रेस फ्रैक्चर है, जिसके कारण वह कम से कम दो माह तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। यानी चार अगस्त से नाटिंघम में शुरू हो रही सीरीज के शुरुआती दो-तीन मैचों से उनका बाहर रहना तय है और यदि टीम प्रबंधन ने कोई जोखिम नहीं लिया तो वह पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया, ‘शुभमन को शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर है, जिसके कारण वह कम से कम दो माह तक बाहर रहेंगे। इसके कारण वह अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद सितंबर में प्रस्तावित अंतिम दो टेस्ट में फिट होने के लिए भी अधिक समय नहीं है।’

डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान बढ़ी शुभमन की चोट
बताया जाता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गत 18-23 जून तक साउथैम्पटन में संपन्न विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान गिल की चोट बढ़ गई, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। भारत ने वह मुकाबला आठ विकेट से गंवाया। शुभमन ने मैच की दोनों पारियों में क्रमशः 28 और आठ रन बनाए थे।

भारत के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘शिन का स्ट्रेस फ्रैक्चर काफी गंभीर नहीं होता, लेकिन इसके लिए काफी आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत होती है। अगर शिन का फ्रैक्चर होता तो ठीक होने में तीन महीने से अधिक का समय लग सकता था लेकिन शिन स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने में सामान्य तौर पर आठ से 10 हफ्ते का समय लगता है।’

पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘अगर गिल के विकल्प मयंक अग्रवाल या लोकेश राहुल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो शायद उसे बाहर बैठना पड़ सकता है और मेरा मानना है कि टीम प्रबंधन भी संभवत: पांचवें टेस्ट के लिए उसके फिट होने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता।’ वैसे 24 सदस्यीय टीम में बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन भी स्टैंडबाई सलामी बल्लेबाजों में एक हैं।

गिल की स्वदेश वापसी पर कुछ भी स्पष्ट नहीं
समझा जा रहा है कि फिजियो नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एवं अनूकुलन कोच सोहन देसाई इंग्लैंड में गिल की प्रगति पर नजर रख रहे हैं। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि दौरे से आधिकारिक रूप से बाहर होने के बाद वह वहीं रुकेंगे या राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटेंगे। फिलहाल भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद अवकाश पर है और खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जुलाई के मध्य में एकत्र होंगे।

Exit mobile version