लंदन, 15 अगस्त। कप्तान जो रूट के लगातार दूसरे शतकीय प्रहार (नाबाद 180 रन, 321 गेंद, 533 मिनट, 18 चौके) की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां लार्ड्स ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 391 रन बनाए और 27 रनों की मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली। भारत ने केएल राहुल के शतक के सहारे अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे।
बेयर्सटो के साथ शतकीय भागीदारी
जो रूट और जॉनी बेयर्सटो (57 रन, 107 गेंद, 165 मिनट, सात चौके) ने शनिवार को 3-119 से इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाई तो भारतीय गेंदबाजों को पहले सत्र (73 ओवरों में तीन विकेट पर 216) के बाद ही दिन की पहली सफलता मिल सकी, जब रूट के साथ 121 रनों की भागीदारी करने वाले बेयर्सटो को मो. सिराज ने कप्तान विराट कोहली से कैच करा दिया (4-229)।
बटलर व मोईन के साथ ही अर्धशतकीय साझेदारियां
फिलहाल ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की दूसरी पारी में भी 109 रन बनाने वाले रूट अविचलित रहे और अन्य बल्लेबाजों से मिले सहयोग के बीच इंग्लैंड को बढ़त दिलाने के बाद नाबाद लौटे। इस दौरान उनकी जोस बटलर (23) के पांचवें विकेट पर 54 और मोईन अली (27) के साथ छठे विकेट पर 58 रनों की दो अर्धशतकीय भागीदारियां भी देखने को मिलीं।
चायकाल (98 ओवरों में पांच विकेट पर 314 रन) के बाद अंतिम घंटे में जब ओली रॉबिन्सन (6) के रूप में इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा तो मेजबानों का स्कोर 357 रन था। लेकिन रूट ने एक छोर संभालते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला कर दम लिया।
मो. सिराज, ईशांत व शमी ने आपस में बांटे नौ विकेट
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और मो. शमी ने आपस में नौ विकेट बांटे। इनमें सिराज ने 94 रन देकर चार विकेट लिए जबकि ईशांत ने तीन विकेट के लिए 69 रन खर्च किए। लेकिन शमी को दो सफलताओं के लिए 95 रन लुटाने पड़े। 128वें ओवर की अंतिम गेंद पर जेम्स एंडरसरन के रूप में आखिरी विकेट गिरते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।