नई दिल्ली, 30 जून। भारत और इंग्लैंड के बीच अगले माह इंग्लिश धरती पर प्रस्तावित पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे संस्करण की शुरुआत होगी।
प्रत्येक जीत पर आईसीसी अब देगी 12 अंक
क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार डब्ल्यूटीसी-2 के दौरान प्रत्येक मैच जीतने पर अब 12 अंक प्रदान किए जाएंगे। मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को छह-छह जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे। आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्योफ अलार्डिस ने बीते दिनों कहा था कि अंक प्रणाली में बदलाव किया जाएगा।
प्रतिशत अंकों के आधार पर तय होगी टीमों की रैंकिंग
आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने बताया, ‘ डब्ल्यूटीसी-1 के दौरान प्रत्येक सीरीज के समान 120 अंक होते थे, फिर चाहे यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज हो या पांच टेस्ट की। लेकिन अब प्रति मैच के हिसाब से अधिकतम 12 अंक दिए जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘टीमें मैच खेलकर जो अंक हासिल करेंगी, उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी।’
आगामी हफ्तों में आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में अंक प्रणाली में बदलाव को स्वीकृति दी जानी है। आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘लक्ष्य यह है कि अंक प्रणाली को सरल बनाने का प्रयास किया जाए और किसी भी समस्य तालिका में टीमों की सार्थक तुलना की जा सके, फिर भले ही उन्होंने अलग संख्या में मैच और सीरीज क्यों न खेली हो।’
गौरतलब है कि भारत को बीते दिनों डब्ल्यूटीसी-1 के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मात खानी पड़ी थी। जून, 2023 तक चलने वाली डब्ल्यूटीसी-2 में भारत-इंग्लैंड सीरीज के अलावा इस वर्ष एशेज सीरीज ही पांच टेस्ट मैचों की होगी। अगले वर्ष ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरा करेगी। यह चार टेस्ट मैचों की एकमात्र सीरीज होगी। सभी नौ टीमों में से प्रत्येक टीम कुल छह सीरीज खेलेगी, जिनमें से तीन स्वदेश और तीन विरोधी के मैदान पर होंगी, जैसा कि पिछले सत्र में भी हुआ था।
दूसरे चक्र में भारत कुल 19 टेस्ट मैच खेलेगा
रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चक्र में इंग्लैंड की टीम सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और दक्षिण अफ्रीका (15) उसके पीछे रहेंगे। न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13-13 टेस्ट खेलेंगी जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट मैच खेलेगा।