Site icon hindi.revoi.in

इंग्लैंड से लौट रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की भारत में इमरजेंसी लैंडिंग, खत्म हो गया था विमान का ईंधन

Social Share

नई दिल्ली, 8 जुलाई। इंग्लैंड से एक दिनी और टी-20 क्रिकेट सीरीज खेलकर स्वदेश लौट रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों को कुछ देर तक तनावपूर्ण क्षण गुजारने पड़े, जब उनके विमान को भारत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

दरअसल, लंदन से कोलंबो जा रहे विमान का ईंधन खत्म हो गया था। विमान की आनन-फानन में केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी। फिलहाल वहां से ईंधन लेकर विमान श्रीलंका पहुंचा, जहां अब श्रीलंकाई टीम क्वारंटीन है।

श्रीलंकाई टीम के कोच मिकी आर्थर ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘हमें भारत की ओर रुख करना पड़ा क्योंकि विमान का ईंधन खत्म हो गया था। जब मैं भारत में उतरा तो मैंने अपना फोन चालू कर दिया और मेरे पास वेन बेंटले (इंग्लैंड के संचालन प्रबंधक) के कुछ संदेश थे, जिन्होंने स्थिति पर अपडेट मांगा था। वास्तव में हमारे लिए स्थिति तनावपूर्ण थी। हालांकि, अब सभी स्वदेश पहुंच गए हैं।’

भारत – श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से खेली जाएगी सीमित ओवरों की सीरीज

श्रीलंकाई टीम को इसी माह भारत के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम गत दो जुलाई से ही श्रीलंका में मौजूद है और क्वारंटीन अवधि से निकलने के बाद तैयारियों में व्यस्त है। सीरीज के तीनों एक दिनी 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे। उसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

Exit mobile version