Site icon hindi.revoi.in

कोपा अमेरिका 2021: पेरू को 1-0 से हरा चैंपियन ब्राजील फाइनल में

Social Share

रियो डि जनेरियो, 6 जुलाई। खिताब के प्रबल दावेदार मौजूदा चैंपियन व मेजबान ब्राजील ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए पेरू को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल 2021 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। ब्राजील की अब दो अन्य पूर्व चैंपियनों – अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से शनिवार को खिताबी टक्कर होगी।

नेमार बोले – फाइनल में अर्जेंटीना से मुलाकात की इच्छा

पेरू पर संकीर्ण जीत के बाद ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि फाइनल अर्जेंटीना से हो। मेरे उस टीम में कई दोस्त हैं और मैं उनसे फाइनल खेलना चाहता हूं। जीत तो ब्राजील की ही होगी।’

निल्टन सैंटोस स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल के एकमात्र गोल में नेमार ने ही सूत्रधार की भूमिका निभाई। 35वें मिनट में उन्होंने डिफेंडर अलेक्जेंडर कालेंस से गेंद लेकर लुकास पाकेटा को सौंपी, जिन्होंने गोल की औपचारिकता पूरी की।

हालांकि हार के बावजूद पेरू के गोलकीपर पेड्रो गालेसे ने शानदार प्रदर्शन से कई गोल बचाए। पहले हाफ में नेमार और रिचार्लीसन के गोल उन्होंने नहीं बचाए होते तो हार का अंतर अधिक होता।

ग्रुप चरण में ब्राजील ने पेरू को 4-0 से हराया था, लेकिन इस मैच में कहानी दूसरी थी। दूसरे हाफ में जियांलुका लापाडुला के शॉट पर ब्राजील के गोलकीपर एंडरसन ने शानदार बचाव किया।

ब्राजील के कोच टिटे ने बाद में स्वीकार किया, ‘यह काफी थकाऊ मैच था। शारीरिक और मानसिक रूप से, कोपा अमेरिका मानसिक मैराथन से कम नहीं।’

10वें खिताब पर ब्राजील की नजर
ज्ञातव्य है कि इस दक्षिण अमेरिकी चैंपियनशिप में 10वीं बार खिताब की ताक में बैठा ब्राजील पिछले 14 सत्रों में नौ बार फाइनल में पहुंच चुका है। हालांकि कोरोना काल उसे ऐन मौके पर मेजबानी सौंपी गई क्योंकि मूल मेजबान अर्जेंटीना और कोलंबिया पीछे हट गए थे।

दो वर्ष पहले नेमार चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे, लेकिन ब्राजील ने पेरू को 3-1 से हराकर खिताब जीता था। फिलहाल शनिवार को मरकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल में मेजबानों की हौसलाअफजाई के लिए उसके उत्साही प्रशंसक नहीं होंगे, जिनके स्टेडियम में प्रवेश पर कोरोना के चलते रोक लगा दी गई है।

ब्रासीलिया में खेला जाएगा अर्जेंटीना व कोलंबिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल

इस बीच मंगलवार (भारतीय समयानुसार बुधवार को सुबह छह बजे) को अर्जेंटीना व कोलंबिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल ब्रासीलिया के स्टेडियो नेशनल डी ब्रासीलिया में खेला जाना है।

अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए पहली बार बार्सीलोना वाला फॉर्म दिखा रहे लियोनेल मेसी पर उनकी टीम की सारी उम्मीदें टिकी होंगी, जिन्हें कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पिना का तिलिस्म तोड़ना होगा। ओस्पिना और कोलंबिया ने अब तक उम्दा प्रदर्शन किया है।

मेसी इस समय जबर्दस्त फॉर्म में हैं और चार गोल करने के अलावा चार में सहायता कर चुके हैं। इक्वेडोर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने एक गोल किया और दो बार सहायता की।

दूसरी ओर उरुग्वे के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में ओस्पिना ने शूटआउट में दो पेनल्टी बचाई। निर्धारित समय तक मैच गोलरहित ड्रॉ था।

मेसी को अर्जेंटीना के साथ पहले बड़े खिताब का इंतजार

देखा जाए तो मेसी को अर्जेंटीना के साथ पहले बड़े खिताब का इंतजार है। अर्जेंटीना ने 1993 के कोपा अमेरिका के बाद से खिताब नहीं जीता है। वहीं कोलंबिया ने 2001 में कोपा अमेरिका जीता था।

इस मैच की विजेता टीम ब्राजील को खिताबी चुनौती देगी जबकि पराजित टीम तीसरे स्थान के प्लेऑफ में पेरू से खेलेगी।

Exit mobile version