टोक्यो, 6 अगस्त। भारत की 4×400 मीटर पुरुष रिले टीम ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के 15वें दिन शुक्रवार को ओलंपिक स्टेडियम की दूधिया रोशनी में शानदार दौड़ लगाते हुए नया एशियाई रिकॉर्ड भी बना दिया। लेकिन अपनी हीट में चौथे और ओवरआल में नौवें स्थान पर रहने के कारण वह फाइनल में जगह नहीं बना सकी।
पहले राउंड की दूसरी हीट के दौरान दूसरी लेन में उतरे मोहम्मद अनस याहिया, टॉम नोह निर्मल, राजीव अरोकिया और अमोल जैकब की भारतीय चौकड़ी ने 3 मिनट 00.25 सेकेंड का समय निकालकर एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा। अब तक एशियाई रिकॉर्ड कतर के नाम था, जिसने 3 मिनट 00.56 सेकेंड के साथ एशियाई खेल 2018 में स्वर्ण पदक जीता था।
भारतीय चौगड्डा अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहा। लेकिन दोनों हीट का परिणाम देखा गया तो उसमें वह नौवें स्थान पर पिछड़ गया। दोनों हीट में शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाली टीमें तथा इसके बाद दो सर्वश्रेष्ठ समय निकालने वाली टीमें यानी कुल आठ टीमें फाइनल का टिकट पाने में सफल रहीं।
पदचालकों ने भी किया निराश
इसके पूर्व पुरुषों की 50 किलोमीटर पद चाल एवं महिलाओं की 20 किलोमीटर पद चाल स्पर्धाओं में भारतीय पदचालकों ने निराश किया। पुरुष वर्ग में गुरप्रीत सिंह पूरी दूरी ही तय नहीं कर सके और बीच रास्ते हट गए। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक पोलैंड के डेविड टोमाला ने तीन घंटे 50 मिनट आठ सेकेंड में जीता उधर प्रियंका गोस्वामी 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में 17वें स्थान पर रहीं। उन्होंने एक घंटे 32 मिनट 36 सेकेंड में निर्धारित दूरी तय की जबकि दूसरी भारतीय स्पर्धी भावना जाट (1:37:38) 32वें स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक इटली की एंटोनेला पल्मिसानो (1:29:12) ने जीता।