Site icon Revoi.in

IPL 2022: ‘लखनऊ सुपर जाएंट्स’ के नाम से जानी जाएगी लखनऊ आईपीएल की फ्रेंचाइजी

Social Share

लखनऊ, 25 जनवरी। आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम ‘लखनऊ सुपर जाएंट्स’ होगा। आरपी गोयनका समूह के स्वामित्व वाली टीम ने इस नाम का फ़ैसला किया है। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फ़ैंस से नई टीम के नाम के लिए सुझाव मांगे थे।

डॉ. संजीव गोयनका ने टीम के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “हमें बहुत ख़ुशी है कि लाखों लोगों ने टीम के नाम के लिए अपने सुझाव भेजें। यह टीम के प्रति उनके प्यार को दिखाता है। आप इस प्यार को भविष्य में भी बनाए रखें। आपके सुझावों के आधार पर ही हमने टीम का नाम ‘लखनऊ सुपर जाएंट्स’ रखा है। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मैं सबका शुक्रिया अदा करता हूं।”

अक्तूबर 2021 में आरपी गोयनका समूह ने इस फ्रेंचाइजी को रिकॉर्ड 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सप्ताह ही फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया था, जबकि मार्कस स्टॉयनिस और रवि विश्नोई दो अन्य मूल खिलाड़ी हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने क्रमशः 17, 9.2 और चार करोड़ में खरीदा। अब फरवरी में होने वाली बड़ी नीलामी के लिए टीम के पास 59 करोड़ रुपये का पर्स बचा हुआ है। यह नीलामी 12 और 13 फ़रवरी को बेंगलुरु में होगी।

प्रतियोगिता के जरिए नाम चुना

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने नाम पर फैसला लेने के लिए सोशल मीडिया पर एक प्रतियोगिता रखी थी। इसका नाम उन्होंने ‘नाम बनाओ और नाम कमाओ’ रखा था। संजीव गोयनका ने बताया कि इसके जरिए लाखों मैसेज हम तक पहुंचे और इसी के आधार पर हमें यह बताते हुए खुशी हो रही कि हमने अपनी टीम का नाम लखनऊ सुपर जाएंट्स रखा है। ऐसे ही लखनऊ टीम को आप अपना प्यार देते रहें।