Site icon Revoi.in

महाराष्ट्र : सीएम एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता का दावा – राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार

Social Share

मुंबई, 12 जुलाई। महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार में हो रहे विलंब के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों के खेमे ने संकेत दिया कि है राष्ट्रपति चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।

गौरतलब है शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बगावत के बीच लगभग एक पखवारे तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद गत 30 जून को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में तथा देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अभी केवल ये दोनों ही मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। शिंदे और फडणवीस पिछले हफ्ते दिल्ली भी गए थे। वहां भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद सीएम शिंदे ने कहा था कि मुंबई लौटने के बाद कैबिनेट का विस्तार होगा।

अब शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने पत्रकारों से कहा, ‘मंत्रिमंडल का विस्तार करने में कोई पेरशानी नहीं है।’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या शिंदे खेमे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है।

दीपक केसरकर बोले – हम किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं

केसरकर ने कहा, ‘विधायक राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त होंगे तो ऐसे में शपथ ग्रहण करने का समय किसके पास होगा? हम किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होने हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार होने की पूरी संभावना है।’