पटना, 29 जून। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को बिहार में बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के कुल पांच विधायकों में से चार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दामन थाम लिया।
अख्तरुल ईमान को छोड़ अन्य चारों विधायकों ने छोड़ा ओवैसी का साथ
वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य के मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके से जीतकर
एआईएमआईएम विधायकों के इस पाला बदल के बाद बिहार विधानसभा के 243 सदस्यीय सदन में राजद के पास इस वक्त कुल 80 विधायक हैं, इसलिए वो प्रदेश विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल के तौर पर स्थापित है।
सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता @RJDforIndia की राजनीति के स्तम्भ हैं, और यही कारण है कि विरोधियों के नेता, कार्यकर्ता और विधायकगण श्री @yadavtejashwi जी के नेतृत्व से प्रभावित हो राजद में खिंचे चले आते हैं!
AIMIM के 5 में से 4 विधायक राजद में हुए शामिल! pic.twitter.com/Cu9dFwk6cQ
— बिहार राजद (@RJD_BiharState) June 29, 2022
बिहार विधानसभा में आज उस समय सभी दल के नेता और विधायक इस बात को देखकर अवाक रह गए, जब सदन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एआईएमआईएम के चारों विधायकों को अपने साथ बैठाकर खुद कार चलाते हुए विधान भवन पहुंचे।
जनता की सेवा के लिए कोई भी राजद के साथ जुड़ने के लिए स्वतंत्र : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने इस बाबत कहा, ‘एआईएमआईएम के चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने मुझसे मुलाकात की और राजद के साथ जुड़ने की इच्छा जताई। हम लालू जी की विचारधारा की पार्टी हैं, हमने उनसे कहा कि जनता की सेवा के लिए कोई भी राजद के साथ जुड़ने के लिए स्वतंत्र है। इसलिए सभी चारों सदस्यों ने बाकायदा ओवासी जी की पार्टी छोड़ते हुए हमारी पार्टी ज्वाइन की है।’
यह जोड़-तोड़ की राजनीति नहीं, अपनों का मिलन है, समाजवाद का सशक्तिकरण है, मतदाताओं का अपनापन है, जन सरोकार आधारित मजबूत महागठबंधन है!@yadavtejashwi @laluprasadrjd pic.twitter.com/vyv7IXiHcV
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 29, 2022
बिहार की भलाई के लिए काम करने के इच्छुक सभी नेताओं को एक साथ आना चाहिए
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उन सभी नेताओं या विधानसभा के सदस्यों को, जो देश और बिहार की भलाई के लिए काम करना चाहते हैं और फिरका परस्त ताकतों को रोकने के लिए एकजुट होना चाहते हैं, एक साथ आना चाहिए और संविधान के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ना चाहिए।