Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी के सुरक्षा काफिले में शामिल एसपीजी कमांडो नहर में डूबा, शव की तलाश जारी

Social Share

नासिक, 10 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में शामिल एसपीजी कमांडो गणेश सुखदेव गीते नासिक स्थित पैतृक गांव के निकट एक नहर में डूब गए। पिछले दो दिनों से गणेश के शव की खोजबीन जारी है, लेकिन अंतिम समाचार मिलने तक शव नहीं खोजा जा सका था।

प्राप्त जानकारी के एसपीजी कमांडो गणेश छुट्टी पर नासिक के  सिन्नर तालुका में अपने पैतृक गांव मेंधी आए हुए थे। वह अपनी पत्नी रूपाली के साथ गुरुवार की सुबह अपने गांव से शिर्डी दर्शन करने के लिए गए थे।

बाइक के हैंडल में पैर फंसने से हुए हादसा

बताया जाता है कि गणेश के घर के पास से करीब 300 मीटर दूर से एक नहर गुजरती है। गणेश पत्नी रूपाली और दो छोटे बच्चों को बाइक पर बैठकर नंदुर मधमेश्वर दाहिनी नहर से घर की ओर मुड़ रहे थे, तभी बाइक की टंकी पर बैठी बच्ची का पैर हैंडल में फंस गया और संतुलन बिगड़ गया। इससे वह अपने परिवार के साथ नहर में जा गिरे। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी हुई, वे मदद के लिए पहुंच गए।

पत्नी और दोनों बच्चों को बचाया, लेकिन खुद डूब गए

गणेश गीते ने स्थानीय लोगों की मदद से पत्नी, छह वर्षीय बेटी और डेढ़ साल के बेटे को पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण वह खुद नहर से बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर काम शुरू किया, लेकिन देर रात तक उनकी तलाश होती रही। शुक्रवार सुबह भी पानी की धारा की दिशा में नाव की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन उनका शव नहीं मिल सका।

 

Exit mobile version