Site icon hindi.revoi.in

UP के हरदोई में रफ्तार का कहर : अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार, पांच लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

Social Share

हरदोई, 31 मई। यूपी के हरदोई जिले के मझिला क्षेत्र में आलमनगर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इसमें सवार 11 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा जहां पर डॉक्टरों ने एक बच्चे सहित पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के ग्राम पटियानीम निवासी जितेंद्र 22 वर्ष, आकाश 18 वर्ष पुत्रगण रघुवीर, सिद्धार्थ 6 वर्ष पुत्र जितेंद्र, रामू 35 वर्ष पुत्र संतराम सर्व निवासी मोहल्ला पटियानीम थाना पाली, जौहरी 40 वर्ष पुत्र संतराम निवासी ग्राम किलकिली थाना पाली शुक्रवार-शनिवार के मध्य रात्रि करीब 3 बजे कुसुमा थाना मंझिला से बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

आलमनगर मार्ग पर फत्तेपुर गाजी के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने जितेंद्र, आकाश, सिद्धार्थ, जौहरी, रामू को घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा के मुताबिक ग्राम पाली के पटियानीम के नीरज की बारात कुसुमा गांव गयी थी। बारात वापसी के दौरान मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से कर में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, 6 लोगों का इलाज जारी है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।

Exit mobile version