Site icon hindi.revoi.in

उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस के भी राजनीति में आने की अटकलें

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 7 अगस्त। उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे के भी राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं।आज तेजस का जन्मदिन है। माना जा रहा है कि उद्धव इस मौके पर कोई अहम ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस ठाकरे को शिवसेना के यूथ विंग की कमान सौंपी जा सकती है।

नीलेश राणे बोले – कुर्सियां ही उठाते रहेंगे कार्यकर्ता

इन अटकलों के बीच भाजपा नेता नीलेश राणे ने तेजस ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। राणे ने कहा कि तेजस के पास राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। अब तक वह दोस्तों और छिपकलियों की तलाश में जंगल में घूमते रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें जो कुछ भी मिला, वह ठाकरे सरनेम के कारण ही हासिल हुआ है।

सरनेम ठाकरे की वजह से मिला सब कुछ

नीलेश राणे ने कहा कि अगर सभी पद ठाकरे परिवार के पास रहेंगे तो कार्यकर्ताओं को सोचना चाहिए कि वो किसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे से लेकर तेजस ठाकरे तक को ठाकरे सरनेम की वजह से ही सब कुछ हासिल हुआ, बाकी की उपलब्धियां तो शून्य हैं।

सभी अहम पद परिवार के सदस्यों के पास

भाजपा नेता ने कहा, ‘ठाकरे परिवार सभी अहम पदों को अपने फैमिली मेंबर्स के पास ही रखता है, वहां बाहरी लोग नहीं हैं। बाकी लोगों को तो सिर्फ कुर्सी और टेबल उठाने का काम दिया जाता है। कोई व्यक्ति कितना भी अच्छा क्यों न हो, अंतिम नाम ‘ठाकरे’ होने पर ही वह पार्टी के ऊंचे पद पर दिखाई देता है।’

Exit mobile version