Site icon hindi.revoi.in

धोनी के भाजपा ज्वॉइन करने की अटकलें, अमित शाह से पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने मिलाया हाथ, तस्वीर वायरल

Social Share

चेन्नई, 12 नवम्बर। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ज्वॉइन करने की अटकलें सिर्फ इस आधार पर लगाई जाने लगीं कि एमएसडी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक मुलाकात हुई है। शाह और धोनी की एक साथ ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीरों में दोनों को एक साथ देखने के बाद लोग पूछने लगे कि क्या धोनी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं?

सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुई तस्वीर में धोनी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं। यह तस्वीर इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक इवेंट की है। इसमें तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि भी शामिल हुए।

गौरतलब है कि इंडिया सीमेंट के मालिक एन. श्रीनिवास हैं, जिनकी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम भी है। कार्यक्रम के लिए चेन्नई पहुंचे अमित शाह का एयरपोर्ट पर भाजपा के कई नेताओं ने स्वागत किया।

तस्वीरों को देख तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे लोग

धोनी और अमित शाह की एक साथ तस्वीर देखकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि क्या महेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं? हालांकि, यह सवाल मजाकिया लहजे में ही पूछा गया। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि धोनी और शाह की हुई मुलाकात। इस पर एक अन्य यूजर ने कोट करते हुए कहा कि धोनी जी ने किया है तो कुछ सोच-समझकर ही किया होगा। वहीं, एक यूजर ने दोनों को देश का ग्रेट फिनिशर बताया।

सौरभ गांगुली को लेकर भी लग चुकी हैं अटकलें

हालांकि यह कोई मौका नहीं है, जब किसी क्रिकेटर के भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकलें लगी हों। इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान सौरभ गांगुली को लेकर ऐसी अटकलें कई बार लगती रही थीं। गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष भी बनाया गया था, जिसके बाद अटकलों को और बल मिला था। उनकी भी अमित शाह के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। हालांकि, बाद में गांगुली किसी भी दल में शामिल नहीं हुए थे।

Exit mobile version