Site icon hindi.revoi.in

5जी नेटवर्क : केंद्र सरकार ने वोडाफोन आइडिया और जियो को आवंटित किया स्पेक्ट्रम, गुजरात से शुरू होगी टेस्टिंग

Social Share

नई दिल्ली, 11 नवंबर। केंद्र सरकार ने 5जी नेटवर्क के परीक्षण के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और रिलायंस जियो इन्फोकॉम को लाइसेंस और स्पेक्ट्रम आवंटित किया है। इसकी टेस्टिंग गुजरात से ही शुरू करने की तैयारी है।

दूरसंचार विभाग के अनुसार वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को गांधीनगर (शहरी के लिए), मनसा (अर्ध शहरी के लिए) और उनावा, (ग्रामीण) में उपकरण आपूर्तिकर्ता के रूप में नोकिया के साथ लाइसेंस और स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है।

वहीं जामनगर (अर्ध शहरी/ग्रामीण) में रिलायंस जियो इन्फोकॉम को उपकरण आपूर्तिकर्ता के रूप में सैमसंग के साथ लाइसेंस और स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है।

गुजरात एलएसए की संचालन समिति ने परीक्षण स्थलों का दौरा किया

दूरसंचार विभाग के तहत 5जी के लिए गुजरात एलएसए (लाइसेंस सर्विस एरिया) की संचालन समिति गुरुवार को वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और नोकिया की तकनीकी टीम के साथ गांधीनगर में परीक्षण स्थलों का दौरा किया। इस समिति में विभाग के निदेशक सुमित मिश्र, निदेशक विकास दधीच और सहायक मंडल अभियंता सूर्यश गौतम शामिल हैं।

4जी से लगभग 100 गुना तेज पाई गई 5जी की डेटा स्पीड

टीम ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर स्थित 5जी साइट पर डेटा स्पीड की जांच की, जो करीब 1.5 जीबीपीएस – 4जी से लगभग 100 गुना तेज पाई गई। स्पीड का परीक्षण टेस्ट नॉन-स्टैंडअलोन 5जी मोड पर किया गया।

Exit mobile version