Site icon hindi.revoi.in

रेलवे की सौगात : दीपावली व छठ के लिए दिल्ली से पटना के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस

Social Share

नई दिल्ली, 4 नवम्बर। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए विशेष कदम उठाया है। इस क्रम में यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण कुछ चुनिंदा रूटों पर स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं।

उत्तर रेलवे दिवाली और छठ पूजा समारोह के दौरान पूरी तरह से आरक्षण-आधारित पटना-नई दिल्ली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करेगी। यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन फिलहाल छह यात्राओं के लिए एक विशेष ट्रेन के रूप में संचालित होगी।

छह यात्राओं के लिए विशेष ट्रेन के रूप में संचालित होगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02252 नंबर के साथ नई दिल्ली (एनडीएलएस) से पटना (पीएनबीई) के लिए और 02251 ट्रेन नंबर पटना से नई दिल्ली के लिए संचालित होगी।

11, 14 व 16 नवम्बर को दिल्ली से रवाना होगी

यह ट्रेन 11 नवम्बर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। ट्रेन सुबह 7.45 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और 12 घंटे से भी कम समय में उसी शाम 7.00 बजे पटना पहुंचेगी। यह विशेष सेवा 11, 14 और 16 नवम्बर को उपलब्ध होगी।

पटना से 12, 15 और 17 नवम्बर को वापसी होगी

वापसी में 12, 15 और 17 नवम्बर को आरक्षण आधारित ट्रेन संख्या 02251 वंदे भारत पटना जंक्शन से प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली लौट आएगी। पटना जंक्शन से सुबह 7.00 बजे प्रस्थान करने के बाद ट्रेन उसी दिन शाम 7.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस दौरान यह 08.28 आरा जंक्शन पर, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 12.10 बजे प्रयागराज, और 19.00 बजे नई दिल्ली जाएगी।

इतना लगेगा किराया

विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस में नई दिल्ली (एनडीएलएस) से पटना (पीएनबीई) तक एसी चेयर कार कोच का किराया 2355 रुपये है जबकि एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच का किराया 4410 रुपये है।

Exit mobile version