Site icon hindi.revoi.in

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : दिल्ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्‍नोई को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया

Social Share

नई दिल्‍ली, 31 मई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्‍नोई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए मंगलवार को रिमांड पर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिश्‍नोई को कोर्ट के जरिए एक दूसरे केस में पांच दिनों की रिमांड पर लिया गया था, लेकिन अब सिद्धू केस में भी उससे पूछताछ की जाएगी।

लॉरेंस के करीबी गोल्ड बरार ने ली है मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि कनाडा स्थित गोल्‍ड बरार ने, जो लॉरेंस बिश्‍नोई का करीबी है, मूसेवाला के मर्डर की जिम्‍मेदारी ली है। इसके बाद ही तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं लॉरेंस बिश्‍नोई की ओर से पंजाब पुलिस द्वारा उसे अपने साथ ले जाने से रोकने के लिए कोर्ट में सोमवार को याचिका भी लगाई गई थी क्योंकि लॉरेंस को डर सता रहा है कि उसे एनकाउंटर में मारा जा सकता है।

हिरासत में लिया गया मनप्रीत सिंह गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

उधर चंडीगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड में हिरासत में लिए गए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान मनप्रीत सिंह के नाम से हुई है। इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में यह पहली गिरफ्तारी हुई है। मनप्रीत सिंह उन्हीं छह लोगों में शामिल था, जिन्हें पंजाब पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन के जरिए हिरासत में लिया गया था।

Exit mobile version