Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या : रामनवमी महोत्सव पर राम मंदिर में विशेष प्रबंध, दर्शन की अवधि बढ़ाकर 19 घंटे की गई

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अयोध्या, 15 अप्रैल। श्री रामनवमी महोत्सव को लेकर अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर में विशेष प्रबंध किए गए हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस बाबत खास सूचनाएं देने के साथ ही विशेष दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

रामनवमी महोत्सव के दृष्टिगत विनम्र निवेदन करते हुए ट्रस्ट ने कहा है कि श्री राम नवमी के पावन पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा विशिष्ट व्यवस्था की गई है। रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में साढ़े तीन बजे से श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होने के लिए व्यवस्था की जाएगी।

सभी प्रकार के विशिष्ट पास/दर्शन-आरती आदि की बुकिंग रद

दिनांक 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी प्रकार के विशिष्ट पास/दर्शन-आरती आदि की बुकिंग को पहले ही रद किया जा चुका है। सभी को एक ही मार्ग से जाना होगा। दर्शन की अवधि बढ़ाकर 19 घंटे कर दी गई है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगी। चार बार लगने वाले भोग के लिए केवल पांच-पांच मिनट के लिए ही पर्दा बंद होगा।

ट्रस्ट का अनुरोध – विशिष्ट महानुभाव दर्शन हेतु 19 अप्रैल के बाद ही पधारे

वीआईपी गेस्ट से खास निवेदन करते हुए ट्रस्ट ने कहा है कि विशिष्ट महानुभावों से अनुरोध है कि वे दर्शन हेतु 19 अप्रैल के बाद ही पधारें। बताया गया है कि श्री राम जन्मोत्सव का प्रसारण अयोध्या नगरी में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। न्यास के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लाइव प्रसारण होगा। ट्रस्ट ने यह भी अपील जारी की है कि दर्शन के दौरान परेशानी और समय की बर्बादी से बचने के लिए दर्शनार्थियो को अपना मोबाइल, मूल्यवान वस्तुएं इत्यादि साथ नहीं लाना चाहिए।

Exit mobile version