Site icon hindi.revoi.in

स्पेन के मनोलो मार्केज भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नियुक्त

Social Share

नई दिल्ली, 20 जुलाई। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने इंडियन सुपर लीग (ISL) की एक प्रतिभागी टीम एफसी गोवा के मौजूदा प्रभारी स्पेन के मनोलो मार्केज को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है।

इगोर स्टिमक की जगह लेंगे मनोलो मार्केज

महासंघ अध्यक्ष कल्याण चौबे की अध्यक्षता में शनिवार को यहां फुटबॉल हाउस में एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक में 55 वर्षीय मार्केज को शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया गया। वह बर्खास्त इगोर स्टिमक की जगह लेंगे।

एआईएफएफ कार्यसमिति ने फैसले पर लगाई मुहर

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, ‘समिति ने दिन के पहले फैसले में सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए नए मुख्य कोच की नियुक्ति पर विचार-विमर्श किया और तत्काल प्रभाव से इस पद के लिए मनोलो मार्केज का चयन किया।’

बयान में यह भी कहा गया कि मार्केज 2024-25 सत्र में एफसी गोवा के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। वह पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय टीम का कोच बनने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे।’

एआईएफएफ ने इगोर स्टिमक को पिछले माह बर्खास्त कर दिया था

एआईएफएफ ने हालांकि मार्केज के कार्यकाल का खुलासा नहीं किया। गौरतलब है कि भारतीय टीम के 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने में असफल रहने के बाद स्टिमक को गत 17 जून को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

Exit mobile version