Site icon hindi.revoi.in

स्पेन बना फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल का नया चैम्पियन, फाइनल में इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास

Social Share

सिडनी, 20 अगस्त। स्पेन ने रविवार की शाम यहां स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया, जब उसने दो यूरोपीय टीमों के बीच फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के संघर्षपूर्ण फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर पहली बार चैम्पियन का श्रेय अर्जित कर लिया।

कप्तान ओल्गा कार्मोना ने पहले हाफ में किया विजयदायिनी गोल

कप्तान ओल्गा कार्मोना ने पहले हाफ के 29वें मिनट में शानदार गोल किया, जो ला रोजा (स्पेनिश महिला टीम का लोकप्रिय नाम) को इतिहास में पहली बार विश्व चैंपियन बनने के लिए पर्याप्त साबित हुआ।

स्पेन इसके पहले कभी अंतिम 16 से आगे नहीं बढ़ सका था

दरअसल, मौजूदा यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड और स्पेन, दोनों ने ही पहली बार फाइनल का सफर तय किया था। इनमें इंग्लैंड तो 2015 व 2019 के पिछले दोनों संस्करणों के सेमीफाइनल में परास्त हुआ था जबकि स्पेन इसके पूर्व कभी अंतिम 16 से आगे नहीं बढ़ सका था।

गौर करने वाली बात तो यह रही कि स्पेन को ग्रुप चरण में जापान के हाथों 0-4 की बड़ी पराजय झेलनी पड़ी थी। लेकिन ला रोजा ने जबर्दस्त वापसी करते हुए न सिर्फ नॉकआउट चरण में प्रवेश किया, वरन वहां स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स व स्वीडन सरीखे दिग्गजों को नॉकआउट कर फाइनल का सफर तय किया और आज अंग्रेज महिलाओं को भी पटखनी दे दी।

इंग्लैंड को मौके गंवाने का खामिजाया भुगतना पड़ा

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने मौके गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। दूसरी तरफ ला रोजा ने शुरुआत से ही गेम को नियंत्रित रखा और लॉयनेसेज (इंग्लैंड महिला टीम का लोकप्रिय नाम) के हमलों को नाकाम किया। इस क्रम में अंग्रेज खिलाड़ी का प्रयास बार से टकरा गया।

उधर अंग्रेज गोलकीपर मैरी एर्प्स ने 17वें मिनट में स्पेन को गोल करने से रोका और कुछ देर बाद उन्होंने एक और असाधारण बचाव किया। लेकिन यह कार्मोना थीं, जिन्होंने खेल का आधा घंटा बीतने के पहले ही जोरदार प्रहार से फुटबॉल नेट से उलझा दी।

इंग्लैंड ने हाफ टाइम में दो बहुत जरूरी बदलाव किए, एलेसिया रूसो और राचेल डेली के स्थान पर लॉरेन जेम्स और क्लो केली को शामिल किया। लेकिन दोनों खिलाड़ी ठोस स्पेनिश रक्षापंक्ति को नहीं भेद सकीं।

स्पेन की ओर से 65वें मिनट में हर्मोसो ने पेनाल्टी गंवाई

खेल के 65वें मिनट में केइरा वॉल्श के एक हैंडबॉल ने पेनाल्टी के रूप में ला रोजा को गोल करने का एक और मौका दिया। लेकिन जेनिफर हर्मोसो की किक पर मैरी एर्प्स ने शानदार बचाव से स्पेन की बढ़त दोगुनी होने से रोक दी। इस बचाव के बाद जेम्स और केली ने लॉयनेसेज के लिए कुछ ठोस हमले किए, लेकिन लेकिन स्पेन रक्षापंक्ति अभेद्य साबित हुई।

पुरुष व महिला विश्व कप जीतने वाला स्पेन सिर्फ दूसरा देश

दिलचस्प तो यह है स्पेन पुरुष व महिला विश्व कप जीतने वाला दुनिया का सिर्फ दूसरा देश है। इसके पहले जर्मनी एक मात्र टीम थी, जिसने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में फीफा वर्ल्ड कप जीता है। अब स्पेन के नाम भी यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

स्पेन ने सेमीफाइनल में स्वीडन को 2-1 से तो इंग्लैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। फिलहाल 2019 के विश्व कप में सर्वाधिक 13 गोल करने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके इंग्लैंड को उपजेता से ही संतोष करना पड़ा।

स्वीडन ने चौथी बार कांस्य पदक हासिल किया

इसके पूर्व शनिवार को खेले गए तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में स्वीडन ने अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था। कांस्य पदक मैच में स्वीडन की तरफ से फ्रिडोलिना रोल्फो और कोसोवरे असलानी ने गोल किए। यह चौथा अवसर है, जब स्वीडन ने सेमीफाइनल में हारने के बाद तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट का निराशाजनक अंत रहा। उसने सह मेजबान का फायदा उठाकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

Exit mobile version