Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहयोगी दलों के साथ बैठक, टिकट बंटवारे पर मंथन

Social Share

लखनऊ, 12 जनवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के पूर्व हुए गठबंधन में शामिल सहयोगी पार्टियों के शीर्ष नेताओं के साथ बुधवार को बैठक की, जिसमें टिकट बंटवारे को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ।

सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर आम सहमति बनी

सपा सूत्रों पर भरोसा करें तो सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर आम सहमति बन गई है और एकाध दिन में पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने की संभावना है। पार्टी की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। 2022 में सपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का सभी ने संकल्प लिया।’

2022 में सपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का सभी ने संकल्प लिया

सपा प्रमुख अखिलेश ने भी एक ट्वीट में कहा, ‘सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात हुई।’ अखिलेश ने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ की एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की।

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ राष्ट्रीय लोकदल, महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई अन्य दलों ने गठबंधन किया है। बताया जा रहा है कि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए भी सपा कुछ सीटें छोड़ेगी।

हमने अखिलेश को यूपी का अगला मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है : ओम प्रकाश

इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘हमने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। सपा नीत गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची चरणबद्ध तरीके से जारी की जाएगी। मेरी पार्टी पहले और दूसरे चरण में चुनाव नहीं लड़ेगी।’

Exit mobile version