Site icon hindi.revoi.in

अखिलेश का भाजपा पर प्रहार – नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सौहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे

Social Share

कन्नौज, 31 दिसंबर। समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले इत्र कारोबारी और सपा एमएलसी पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के घर छापेमारी के बीच कन्नौज पहुंचे पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और यूपी की भाजपा सरकारों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सोहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे।

केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही भाजपा

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। पहले (पीयूष जैन) जहां छापा पड़ा, उससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंन दावा किया कि बीजेपी की सेंट्रल एजेंसी तब पुष्पराज जैन को ढूंढने गई थी, लेकिन छापा कथित अपने ही सहयोगी पीयूष जैन के यहां मार दिया। अब बीजेपी ने अपनी खीज निकालने के लिए इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापा पड़वाया है।

सपा की सरकार के कामों को भाजपा ने रोक दिया

सपा प्रमुख अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने सपा की सरकार के कामों को रोक दिया। कन्नौज में इत्र का कारोबार बहुत बड़ा कारोबार है, बड़े लोगों को नौकरी, बड़े लोगों को रोजगार देता है, यहां एक परफ्यूमरी पार्क लाया गया था, लेकिन उसकी सुध नहीं ली गई। लखनऊ में पैरामेडिकल कॉलेज शुरू होना चाहिए था, लेकिन काम ठप कर दिया। बीजेपी वालों ने कॉऊ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया है। इंजीनियरिंग कॉलेज जैसा बना था, वैसे का वैसा ही आज पड़ा हुआ है।

अखिलेश ने दावा किया कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से तय थी। इसमें उनके साथ कन्नौज से एमएलसी पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन भी शामिल होने वाले थे, लेकिन इस खबर के बाहर आते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी के यहां छापा पड़वा दिया। गौरतलब है कि कन्नौज के अलावा पम्पी जैन के मुंबई में मलाड स्थित अशोक इनक्लेव अमार्टमेंट और लखनऊ में रह रहे परिवारीजनों के घरों पर भी छापेमारी हुई है।

Exit mobile version