Site icon hindi.revoi.in

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक, दुआओं का दौर जारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गुरुग्राम, 6 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी (सपा)  के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। उनकी सेहत में किसी प्रकार का सुधार फिलहाल नहीं नजर आ रहा है। एक तरफ उनके लिए दुआओं का दौर जारी है तो दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से मना करने के बावजूद समर्थकों का रेला गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पर पहुंच रहा है।

एक समर्थक सपा अध्यक्ष अखिलेश के सामने फूट-फूटकर रोया

एक समर्थक तो अस्पताल के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा। रोते-रोते ही कहा कि भैया बाबूजी को बचा लीजिए। अखिलेश ने उस ढांढस बंधाया और कहा ..अरे अरे बस। अखिलेश ने यह भी कहा कि नेताजी ठीक हो जाएंगे।

अस्पताल पर मौजूद सपा कार्यकर्ता मुलायम के लिए अपना अंग भी दान करना चाहते हैं। उनका कहना है, ‘हम पूरी तरीके से नेताजी के साथ खड़े हैं। जरूरत पड़ने पर अगर अपने अंग भी देने पड़े तो भी हम तैयार हैं। हमारे नेता जी ने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है। हम सबके लिए यह वक्त बहुत दुखद है। हम सबकी दुआ नेता जी के साथ है।’

चौथी हेल्थ बुलेटिन – नेता जी को लाइफ सेंविग्स ड्रग्स दी जा रही

गौरतलब है कि अगस्त से ही मेदांता में भर्ती मुलायम की हालत पिछले शनिवार को क्रिटिकल हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पहले आईसीयू, फिर सीसीयू और इसके बाद दोबारा आईसीयू में रखा गया। इस समय भी वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। गुरुवार की दोपहर मेदांता अस्पताल की ओर से उनकी चौथी हेल्थ बुलेटिन जारी की गई। इसमें बताया गया है, मुलायम सिंह की हालत अब भी क्रिटिकल है। उनको लाइफ सेंविग्स ड्रग्स दी जा रही है।

मुलायम का हाल जानने लालू प्रसाद और मनोहर लाल खट्टर वेदांता पहुंचे

मुलायम सिंह की तबीयत क्रिटिकल होने के बाद से ही अखिलेश, डिंपल, शिवपाल समेत पूरा परिवार दिल्ली और गुरुग्राम में जमा है। बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राजद प्रमुख लालू यादव अपने बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुलायम का हाल जानने पहुंचे थे।

हालांकि अस्पताल से निकलने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नेताजी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। जब उनसे पूछा गया कि मुलायम सिंह यादव अस्पताल से कब तक डिस्चार्ज होंगे, तो लालू ने कहा कि यह डॉक्टरों पर निर्भर है। वहीं, मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुलायम सिंह की हालत पहले से गंभीर है। अभी कुछ कहना ठीक नहीं है।

Exit mobile version