Site icon hindi.revoi.in

सपा सांसद आजम खान की हालत स्थिर, लखनऊ मेदांता के निदेशक बोले – अगले 72 घंटे बेहद अहम

Social Share

लखनऊ, 12 मई। कोरोना संक्रमण से पीड़ित समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद आजम खान की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है। यहां मेदांता अस्पताल में भर्ती आजम ने बुधवार को ऑक्सीजन की जरूरत पहले से थोड़ी कम महसूस की। हालांकि आजम के साथ भर्ती उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की तबीयत काफी बेहतर है।

मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया, ‘आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला गत नौ मई को सीतापुर जेल से यहां इलाज के लिए आए थे। उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ है। आजम खान जब आए थे तो उन्हें सामान्य से थोड़ा ज्यादा संक्रमण था और वह 4-5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। दो दिनों में वह गंभीर हो गए और ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ गया था।’

डॉ. कपूर ने बताया, ‘बुधवार को उनमें ऑक्सीजन की जरूरत थोड़ी कम हुई है। वह पूरी तरह स्थिर हैं। चूंकि बीमारी गंभीर है, ऐसी स्थिति में अगले 72 घंटे अहम हैं। हम और मेदांता के डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला फरवरी, 2020 से ही सीतापुर जिला कारागर में बंद हैं। उन पर रामपुर में जमीन कब्जा और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं। उनकी विधायक पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी है।

इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने आजम खान की तबीयत बिगड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए आरोप लगाया, ‘यूपी में निकृष्टतम शासकों का राज्य है। जिस तरह से आजम साहब को अकारण जेल में रखकर इलाज तक की अनुमति नहीं दी गयी, वह नीचता की पराकाष्ठा है। ऐसे लोग नरकगामी होंगे, ये मेरे जैसे लाखों लोगों की बद दुआएं हैं।’

Exit mobile version