Site icon hindi.revoi.in

सपा को बड़ा झटका : दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, ज्वॉइन कर सकते हैं भाजपा

Social Share

लखनऊ, 15 जुलाई। अगले वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा अपने पुराने कार्यकर्ताओं की खोज खबर ले रही है। इसी क्रम में पार्टी छोड़ चुके कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी घर वापसी कर रहे हैं। भाजपा के इसी ऑपरेशन का असर है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी छोड़ चुके दारा सिंह चौहान इसी हफ्ते फिर पार्टी ज्वॉइन कर सकते है। दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से विधायक थे, हालांकि उन्होंने आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

मऊ से भाजपा के टिकट पर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

पार्टी सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी मऊ लोकसभा सीट से सिंह को प्रत्याशी बना सकती है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें कि दारा सिंह चौहान ने 15वीं लोकसभा में घोसी का प्रतिनिधित्व भी किया था, जहां वह बहुजन समाज पार्टी के नेता थे ।

16वीं लोकसभा में वह भाजपा के हरिनारायण राजभर से हार गए, जिन्होंने 140,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की। दारा सिंह ने बाद में बसपा को छोड़कर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद, उन्हें भाजपा चौहान मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया और मधुबन निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया, जहां कई लोग भाजपा का टिकट पाने के लिए रैली कर रहे थे।

उन्होंने मधुबन निर्वाचन क्षेत्र से 30,000 से अधिक मतों से चुनाव जीता और इस निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार भगवा उगाने में सफल रहे और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। 2022 में भाजपा से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए समाजवादी पार्टी ने घोसी विधान सभा से टिकट दिया। फिलहाल दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर यूपी में सियासी हलचल तेज कर दी है। अब देखना होगा कि दारा सिंह चौहान भाजपा में कब शामिल होते है।

Exit mobile version