Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : सपा के घोषणा पत्र में भी वादों की झड़ी, 2027 तक राज्य को करेंगे 100 फीसदी साक्षर

Social Share

लखनऊ, 8 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को पूर्वाह्न जहां भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया वहीं कुछ घंटे बाद समाजवादी पार्टी का भी 88 पृष्ठों का घोषणा पत्र सामने आ गया।

अखिलेश बोले – सत्य वचन और अटूट वादे के साथ प्रदेश की जनता के बीच जाएंगे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां सपा के प्रदेश के कार्यायल में मीडिया के सामने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया, जिसे ‘सत्य वचन – अटूट वादा’ नाम दिया गया है। अखिलेश ने इस दौरान कहा, “हम सत्य वचन और अटूट वादे’ के साथ प्रदेश की जनता के बीच जाएंगे और वर्ष 2012 की ही भांति किए गए अपने सभी वादे पूरे करेंगे।”

सपा का विस्तृत घोषणा पत्र देखने के लिए यहां क्लिक करें 

भाजपा की ही भांति सपा के घोषणा पत्र में भी वादों की झड़ी देखने को मिली। इस घोषणा पत्र की सबसे अहम बात यह भी है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को वर्ष 2027 तक 100 फीसदी साक्षर प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही पार्टी ने सरकार बनने की स्थिति में राज्य में संविदा भर्ती खत्म करने का वादा किया है।

सपा के घोषणा पत्र में उल्लिखित खास बातें –

2027 तक एक करोड़ रोजगार सृजन करेंगे

केजी से पीजी तक लड़कियों को दी जाएगी मुफ्त शिक्षा

4 वर्ष में सभी किसानों को कर्ज मुक्त करेंगे

Exit mobile version