Site icon hindi.revoi.in

सपा नेता ने बुक कराया सीएम योगी का लखनऊ से गोरखपुर तक रिटर्न टिकट, कहा – भाजपा भी आपको नहीं पूछेगी

Social Share

लखनऊ, 10 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और उनके नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेजी से शुरू हो गया है। इस क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई.पी. सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए चुनाव में उनकी हार तय बताई है और उन्हें वापस गोरखपुर भेजने के लिए लखनऊ से रिटर्न एयर टिकट तक बुक करा दिया है।

आई.पी. सिंह ने सीएम योगी की रिटर्न टिकट को बकायदा अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘यूपी के नामित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मूल रूप से उत्तराखंड के हैं। हमने योगी आदित्यनाथ जी का एक रिटर्न टिकट 11 मार्च का लखनऊ से गोरखपुर का करा दिया है। जब से वह नामित हुए हैं, यूपी में उन्होंने महिलाओं, युवाओं, पिछड़ी जातियों पर अत्याचार किया है। यहां तक कि गरीबों के घर बुल्डोजर से गिरा दिए गए और उनके अधिकारियों ने यूपी को बर्बाद कर दिया।’

सपा नेता ने कहा, ‘यूपी का चुनाव घोषित हो गया है तो 10 मार्च को उसका परिणाम आएगा और एसपी जब प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी उस वक्त योगी आदित्यनाथ से मिलने बीजेपी के नेता भी नहीं आएंगे, इसलिए हमने एयर टिकट बुक कर दिया है ताकि वह ससम्मान लखनऊ से गोरखपुर अपने मठ पहुंच सकें।’

आई.पी. सिंह ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 मार्च यानी वोटों के गिनती का दिन जनता का दिन होगा और राज्य में उनकी ही पार्टी का सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि के राज्य में हार के बाद सीएम योगी को कोई नहीं पूछेगा, यहां तक कि उनकी पार्टी भाजपा भी उन्हें नहीं पूछेगी। ऐसे में यह आरक्षित टिकट ही गोरखपुर लौटने के लिए सीएम योगी के काम आएगा।

Exit mobile version